नई दिल्ली: दिल्ली की सर्दी इसबार दिल्ली वालों को कुछ ज्यादा ही ठिठुरने पर मजबूर कर रही है. बीते कुछ दिनों से तापमान में लगातार गिरावट देखी जा रही है. आज का उच्चतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, वहीं आज के दिन अभी तक का न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस रहा है. रात में इसमें और गिरावट हो सकती है.
न्यूनतम तापमान 8 डिग्री
रात करीब 8 बजे की बात करें, तो दिल्ली के कनॉट प्लेस में तापमान करीब 13 डिग्री सेल्सियस है. कनॉट प्लेस में एनडीएमसी की तरफ से लगे डिस्प्ले बोर्ड 13 डिग्री तापमान दिखा रहे हैं. इस बोर्ड की ही मानें, तो दिल्ली में प्रदूषण का स्तर भी लगातार खतरनाक बना हुआ है. आज पूरे दिन दिल्ली में प्रदूषण स्तर 300 के पार रहा.