दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Delhi Weather Update: राजधानी में आज भी बादलों का डेरा, तापमान में गिरावट, जानें कैसा रहेगा इस हफ्ते का मौसम - राजधानी में आज भी बादलों का डेरा

देश की राजधानी नई दिल्ली में आज आसमान में बादल छाए रहेंगे. मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली में मंगलवार को न्यूनतम तापमान 25 डिग्री और अधिकतम तापमान 35 डिग्री दर्ज किया जा सकता है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 12, 2023, 9:41 AM IST

नई दिल्ली: राजधानी द‍िल्‍ली में सोमवार को हुई हल्‍की बार‍िश से लोगों को गर्मी से राहत म‍िली है. अब अगले 6 द‍िनों तक द‍िल्‍ली का मौसम ऐसे ही बने रहने की संभावना जताई गई है. सोमवार को तापमान में ज्यादा वृद्धि नहीं हुई. दिल्ली का अधिकतम तापमान सामान्य स्तर पर 33.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री कम 23.7 डिग्री सेल्सियस रहा. हवा में नमी का स्तर 97 से 68 प्रतिशत तक रिकार्ड किया गया. सितंबर माह में मौसम सुहावना बना हुआ है. अगले कुछ दिनों तक मौसम सुहावना रहने की उम्मीद की जा रही है. बूंदाबांदी तापमान को बढ़ने से रोकेगी.

मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को आसमान में बादल छाये रहेंगे. अध‍िकतम तापमान 35 ड‍िग्री तो न्‍यूनतम तापमान 25 ड‍िग्री सेल्‍स‍ियस रहने का पूर्वानुमान जताया गया है. वहीं 13 से 15 स‍ितंबर तक आसमान में बादल छाए रहने के साथ हल्‍की बार‍िश या बूंदाबांदी होने का पूर्वानुमान जताया गया है. इस दौरान अध‍िकतम तापमान 35 और 36 ड‍िग्री सेल्‍स‍ियस रहने की संभावना है.

वहीं, 16 और 17 स‍ितंबर को बार‍िश होने का अनुमान लगाया गया है. इससे पूरे सप्‍ताह लोगों को गर्मी से राहत म‍िलने की उम्‍मीद है. पिछले तीन दिनों से जारी वर्षा के चलते वातावरण में नमी रही. इस कारण से सुबह के समय मौसम में हल्की धुंध भी छाई रही. सफदरजंग, पालम, लोधी रोड और आया नगर जैसे इलाकों में बूंदाबांदी दर्ज की गई है.

मौसम की मेहरबानी से मंगलवार को भी दिल्ली की हवा साफ रहेगी. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक, सोमवार को दिल्ली का एक्यूआइ 53 रहा. इस स्तर की हवा को ''संतोषजनक'' श्रेणी में रखा जाता है. इस साल का यह लगातार दूसरा सबसे साफ हवा वाला दिन रहा. इससे पहले रविवार को एक्यूआइ 45 रहा था. मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले दो दिनों के बीच साफ-सुथरी हवा का यह स्तर बना रहेगा.

ये भी पढ़ें :Delhi Weather Forecast: दिल्ली में लगातार बारिश के बाद तापमान में गिरावट, हवा की गुणवत्ता में भी हुआ सुधार

ABOUT THE AUTHOR

...view details