नई दिल्ली: दिल्ली में आम आदमी और बीजेपी के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. दिल्ली बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने सोमवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है. सांसद मनोज तिवारी ने केजरीवाल द्वारा केंद्र सरकार पर निशाना साधने को लेकर कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री बताएं कि 15 किलो घी का क्या मतलब होता है?
उनके मंत्री सत्येंद्र जैन के वायरल हुए व्हाट्सएप चैट में साफ देखा जा सकता है कि कोड वर्ड में एक घी की टीन की बात की जा रही है, इसमें 15 किलो घी का सौदा हुआ है. सुनने में आया कि 1 किलो घी का मतलब 100 करोड़ रुपये है तो आप अंदाजा लगा सकते हैं 15 किलो घी का क्या मतलब है ? और उस चैट में यह भी लिखा है कि AK से फाइनल डील हो गई है. AK सबको पता है किसका नाम है.
इसे भी पढ़ें:Delhi Mayor Election : शैली ओबेरॉय फिर होंगी AAP की मेयर उम्मीदवार, दाखिल किया नामांकन
सांसद मनोज तिवारी ने कहा है कि केजरीवाल ने दिल्ली में एक अच्छा काम किया हो तो वह बताएं ? उन्होंने कहा था कि लोगों को घर-घर पानी पहुंचाएंगे, क्या पानी पहुंचा ? क्या यमुना की सफाई हुई ? क्या लोगों को फ्री वाईफाई मिला ? क्या लोगों को मुफ्त शिक्षा मिल रही है ? केजरीवाल जी ने सिर्फ वादे किये हैं और घोटाला किया है. इसके अलावा केजरीवाल ने दिल्ली में कोई काम नहीं किया है. अब केजरीवाल जी यह कहते हैं कि बीजेपी के लोग मुझे फंसा रहे हैं ?
अरे भाई अगर उनके मंत्री इमानदार थे तो कोर्ट ने अब तक उन्हें जमानत क्यों नहीं दी ? सत्येंद्र जैन को जमानत नहीं दी, मनीष सिसोदिया को जमानत नहीं दी. अब कल यह कहेंगे कि कोर्ट भी बीजेपी चला रही है. यह व्यक्ति पूरी तरह से अपना मानसिक संतुलन खो बैठा है या पागल हो चुका है. कुछ भी अनाप-शनाप आरोप लगा रहा है ? इनके 22 मंत्री भ्रष्टाचार में जेल में हैं और यह सिर्फ मोदी जी को पूछ रहे हैं. हर एक बात पर इन्हें मोदी जी सपने में याद आ रहे हैं. और अब तो हद ही हो गई है कि काम धाम कुछ करना नहीं है सिर्फ हर रोज अपने आंसू बहाने है. और हर एक बात में मोदी सरकार को जिम्मेदार ठहराना है.
वहीं कांग्रेस भी केजरीवाल जी का साथ दे रही है. कांग्रेस अपनी काली करतूतों और भ्रष्टाचार को छिपाने के लिए भ्रष्टाचारियों के साथ नजर आ रही है. कांग्रेस में कुछ बहुत अच्छे नेता भी हैं. जिनमें मैं अजय माकन का नाम लेना चाहता हूं. उन्होंने कुछ दिन पहले ही कहा था कि हमें केजरीवाल का समर्थन नहीं करना चाहिए लेकिन अब कांग्रेस केजरीवाल का समर्थन कर रही है, उनके भ्रष्टाचार का समर्थन कर रही है. इससे साफ जाहिर होता है कि भ्रष्टाचारी आपस में मिल रहे हैं. जिस दिल्ली की जनता ने केजरीवाल को गद्दी पर बैठाया था वह दिन दूर नहीं जब यही जनता केजरीवाल को दिल्ली से उखाड़ फेंकेगी.
इसे भी पढ़ें:Vacancies in MCD School: स्कूलों में प्रिंसिपल और प्राइमरी शिक्षकों के इतने पद हैं खाली, जल्द की जाएगी नियुक्ति