दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

नोएडा में अलग-अलग जगहों पर किशोरी और महिला ने की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस - नोएडा सुसाइड मामला

नोएडा में दो अलग-अलग थाना क्षेत्र में महिला सहित दो लोगों ने आत्महत्या कर ली. दोनों ही मामलों में घटना की जानकारी होने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

नोएडा पुलिस
नोएडा पुलिस

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 26, 2023, 8:52 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा:नोएडा में अलग-अलग थाना क्षेत्र में किशोरी और महिला ने खुदकुशी कर ली. दोनों के पास से पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला. सेक्टर-168 स्थित छपरौली गांव में फिरोजाबाद निवासी 22 वर्षीय शिवानी अपने पति विश्व यादव के साथ रहती थी. मंगलवार सुबह उसने घर के बाथरूम में आत्महत्या कर ली. दोनों की शादी दो साल पहले हुई थी. विश्व एक निजी कंपनी की गाड़ी चलाता है.

पूछताछ में सामने आया कि सुबह पांच बजे के करीब विश्व ड्यूटी समाप्त कर वापस आया. इसके बाद उसकी पत्नी से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई. जब पति गहरी नींद में सो रहा था तभी महिला ने आत्महत्या कर ली. नींद से उठने के बाद पति ने घटना की जानकारी ससुराल और स्थानीय पुलिस को दी. इसके अलावा भंगेल में रहने वाली 17 वर्षीय किशोरी ने आत्महत्या कर ली.

किशोरी फेज दो थाना क्षेत्र स्थित एक स्कूल में दसवीं की छात्रा थी. मूलरूप से बिहार के मधुबनी की रहने वाली किशोरी ने जिस समय आत्महत्या की उस समय घर में कोई नहीं था. आत्महत्या के कारणों की जांच की जा रही है. स्थानीय लोगों के मुताबिक, किशोरी किसी बात को लेकर बीते कुछ दिनों से तनाव में थी.

पुलिस का बयान:गौतमबुद्ध नगर कमिश्नरी की मीडिया सेल से के अनुसार, संबंधित थाना पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए घर वालों के साथ ही आसपड़ोस के लोगों से भी पूछताछ कर मामले की जांच कर रही है. जो भी तथ्य निकलकर सामने आएंगे, उसके आधार पर अग्रिम विधि कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल किसी के भी परिजन के द्वारा कोई थाने पर तहरीर नहीं दी गई है.

ये भी पढ़ें:

  1. Crime in Delhi: स्कूल टीचर के घर की नौकरानी ने किया सुसाइड, मां ने शिक्षिका को ठहराया जिम्मेदार
  2. crime in noida: घर में संदिग्ध परिस्थिति में मिले तलाकशुदा दंपती के शव, जांच में जुटी पुलिस

ABOUT THE AUTHOR

...view details