दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

सीता नवमी के अवसर पर टीम आदिपुरुष ने राम सिया राम का ऑडियो किया रिलीज, जानें फिल्म की विशेषताएं - आदिपुरुष ने राम सिया राम का ऑडियो किया रिलीज

सीता की नवमी के शुभअवसर पर टीम आदिपुरुष ने राम सिया राम का ऑडियो रिलीज़ किया है. फिल्म में मां जानकी की भूमिका अभिनेत्री कृति सेनन निभा रही हैं.

्

By

Published : Apr 29, 2023, 1:20 PM IST

नई दिल्ली: मां सीता की नवमी के अवसर पर टीम आदिपुरुष ने "राम सिया राम" के ऑडियो टीजर के साथ अभिनेत्री कृति सेनन अभिनीत जानकी के आकर्षक पोस्टर का अनावरण किया है. पोस्टर बहुत ही रोचक तरीके से बनाया गया है.

भारतीय इतिहास की सबसे पूज्यनीय और लोगों के दिलों में वास करने वाली सम्मानित महिला मां सीता समर्पण, निस्वार्थता, बहादुरी और पवित्रता का प्रतीक मानी जाती हैं. मां सीता की नवमी पर टीम आदिपुरुष ने टीजर रिलीज करके उनको विशेष श्रद्धांजलि अर्पित की है. जानकी के पात्र में कृति सेनन राघव की पत्नी के रूप में पवित्रता, दिव्यता और साहस का प्रतिनिधित्व करती हैं. राम सिया राम की मधुर धुन राघव के प्रति जानकी की अटूट प्रेम की भावना को पूरी तरह से समाहित करती है, जो दर्शकों को निश्चितरूप से आध्यात्मिकता और भक्ति की दुनिया में ले जाएंगी. उनकी व्याख्या, 'राम सिया राम' के इस भावपूर्ण राग को सचेत-परंपरा ने स्वरबद्ध किया है.

ये भी पढ़ें:Rekha-Kiran Bedi :अवार्ड्स नाइट में रेखा ने कबीर बेदी के साथ पोज दिया, फैंस ने इसे फेमस 'खून भरी मांग' रीयूनियन कहा

फ़िल्म आदिपुरूष का निर्देशन ओम राउत ने किया हैं और टी-सीरीज़ के भूषण कुमार और कृष्ण कुमार, ओम राउत, प्रसाद सुतार और रेट्रोफाइल्स के राजेश नायर द्वारा फिल्म निर्मित की गई है. यह फिल्म 16 जून 2023 को विश्व स्तर पर रिलीज़ होने के लिए तैयार है. फिल्म में गाने के बोल 'जानकी जाने एक ही नाम पतित पावन सीता राम' हैं.

ये भी पढ़ें:Ranbir Kapoor Video : इवेंट में रणबीर कपूर की हो गई 'पैंट गीली', एक्टर के साथ हुआ ऐसा हादसा

ABOUT THE AUTHOR

...view details