दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

शीतकालीन अवकाश: 15 जनवरी तक स्कूलों में बैंड और ऑर्केस्ट्रा का पाठ पढ़ाएंगे शिक्षक - दिल्ली की ताजा खबरें

दिल्ली के सरकारी स्कूलों में शीतकालीन अवकाश के दौरान शिक्षा विभाग ने बैंड/ऑर्केस्ट्रा शिक्षकों को नई जिम्मेदारी दी (Teachers will teach band and orchestra lessons) है. ये शिक्षक, स्कूलों में छात्रों को बैंड/ऑर्केस्ट्रा की ट्रेनिंग देंगे. इसमें कुल 14 शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है.

Teachers will teach band and orchestra lessons
Teachers will teach band and orchestra lessons

By

Published : Jan 5, 2023, 1:50 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी में जहां सरकारी स्कूलों में शीतकालीन अवकाश के दौरान आठवीं कक्षा तक के छात्रों की छुट्टी चल रही है, वहीं नौवीं से लेकर बारहवीं क्लास के छात्रों के लिए स्कूलों में रेमेडियल क्लास का आयोजन किया जा रहा है, जो 15 जनवरी तक चलाई जाएंगी. दूसरी तरफ शिक्षा विभाग ने बैंड/ऑर्केस्ट्रा शिक्षकों को इस शीतकालीन अवकाश के दौरान नई जिम्मेदारी दी है.

दरअसल यह शिक्षक, स्कूलों में छात्रों को बैंड/ऑर्केस्ट्रा की ट्रेनिंग (Teachers will teach band and orchestra lessons) देंगे. इस संबंध में शिक्षा विभाग ने बैंड/ऑर्केस्ट्रा शिक्षकों की एक लिस्ट भी जारी की है. इसमें बैंड/ऑर्केस्ट्रा शिक्षकों के नाम के साथ उन्हें एलॉटेड स्कूल भी दिए गए हैं. शिक्षा विभाग ने कहा है कि शिक्षकों को इन स्कूलों में जाकर क्लास देनी होगी.

तीन दिन देंगे क्लास:शिक्षा विभाग के आदेश अनुसार, इसमें 14 शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है, जिसमें सभी शिक्षकों को सप्ताह में तीन दिन स्कूल में क्लास देनी होगी. जैसे बैंड/ऑर्केस्ट्रा शिक्षक नीतीश कुमार को सूरजमल विहार स्थित एक सरकारी स्कूल अलॉट हुआ है. इन्हें सोमवार, मंगलवार और बुधवार को इस स्कूल में क्लास देनी है. इसी प्रकार अन्य शिक्षकों की भी ड्यूटी लगाई गई है.

स्कूल प्रमुखों के लिए दिशा निर्देश:शिक्षा विभाग ने स्कूलों को निर्देश दिया है कि स्कूल द्वारा बैंड/ऑर्केस्ट्रा शिक्षकों को किसी अन्य विषय या किसी अन्य असाइनमेंट के लिए बाध्य नहीं किया जाएगा. सभी आर्केस्ट्रा शिक्षकों को अपने कर्तव्यों में शामिल होने का निर्देश दिया जाता है. बैंड/ऑर्केस्ट्रा के रखरखाव/मरम्मत के सामान और आवश्यक छोटे अतिरिक्त सामान को एचओएस द्वारा स्कूल के एसएमसी फंड से खरीदा जा सकता है.

यह भी पढ़ें-एक्सीलेंस इन एजुकेशन अवार्ड 2022 के लिए शिक्षा विभाग ने मांगे आवेदन

इसके साथ ही यह भी निर्देश दिया गया है कि, इसमें उचित स्टॉक रजिस्टर का रखरखाव किया जाना चाहिए और स्कूल को आपूर्ति किए गए सभी उपकरणों को स्टॉक रजिस्टर में दर्ज किया जाना चाहिए. साथ ही ऑर्केस्ट्रा के लिए नव आवंटित 14 स्कूलों के एचओएस, उपकरणों को ठीक से रखने के लिए अलग सेफ रूम प्रदान करेंगे. इसके अलावा, जिन स्कूलों में बैंड और ऑर्केस्ट्रा शुरू किया गया है, उनके एचओएस को निर्देश दिया जाता है कि वे बैंड और ऑर्केस्ट्रा शिक्षकों को शीतकालीन अवकाश के दौरान काम करने की अनुमति दें. वहीं इस अतिरिक्त कार्य के लिए कोई अतिरिक्त पारिश्रमिक नहीं दिया जाएगा.

यह भी पढ़ें-दिल्ली के स्कूलों में छात्रों को नहीं दी जाएगी कॉर्पोरल पनिशमेंट, जानिए क्यों

ABOUT THE AUTHOR

...view details