नई दिल्ली:दिल्ली विश्वविद्यालय में शिक्षक ऑनलाइन क्लास और प्रदर्शन लगातार जारी रखेंगे. दिल्ली विश्वविद्यालय शिक्षक संघ (डूटा) के अध्यक्ष प्रोफेसर राजीव रे ने कहा कि डीयू में दिल्ली सरकार के 100 फीसदी वित्त पोषित कॉलेज में फंड को लेकर जब तक समस्या खत्म नहीं होती तब तक प्रदर्शन जारी रहेगा. प्रोफेसर राजीव ने कहा कि इन कॉलेजों में गवर्निंग बॉडी के पारित किए गए पैटर्न ऑफ असिस्टेंट को वापस नहीं लिए जाने तक यह प्रदर्शन जारी रहेगा.
दिल्ली विश्वविद्यालय शिक्षक संघ का प्रदर्शन जारी रहेगा सरकार के मंसूबे कामयाब नहीं होने देंगे शिक्षक
दिल्ली विश्वविद्यालय शिक्षक संघ के अध्यक्ष प्रोफेसर राजीव रे ने बताया कि दिल्ली विश्वविद्यालय में दिल्ली सरकार के द्वारा 100 फीसदी वित्त पोषित कॉलेज में गवर्निंग बॉडी से पारित किए गए पैटर्न ऑफ असिस्टेंट के जरिए सरकार इन कॉलेजों को राज्य विश्वविद्यालय जोड़ने का प्रयास कर रही है, लेकिन शिक्षक सरकार के मंसूबे कामयाब नहीं होने देंगे.
ये भी पढ़ें:-विश्व जल दिवस : वैज्ञानिकों ने बताया जल संचय व प्यूरिफाई करने के तरीके
उन्होंने कहा कि गवर्निंग बॉडी से पारित किए गए पैटर्न ऑफ असिस्टेंट को जब तक वापस नहीं लिया जाता है, तब तक प्रदर्शन जारी रहेगा. साथ ही कहा कि गवर्निंग बॉडी से पारित किए गए इस फैसले और फंड की समस्या को लेकर 23 मार्च को विश्वविद्यालय में शिक्षक का धरना देंगे. इसके अलावा उन्होंने कहा कि 24 मार्च को एक बार फिर शिक्षक मुख्यमंत्री आवास तक रैली निकालेंगे.