नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में यमुना नदी उफान पर है. लगातार बढ़ते जलस्तर से आम जनजीवन प्रभावित हो रहा है. इस सबके बीच दिल्ली सरकार ने राहत शिविर में सरकारी टीचरों की ड्यूटी लगा दी है. इसससे शिक्षक संघ खफा है. उन्होंने सरकार के इस फैसले को गलत ठहराया है. सरिता विहार एसडीएम नेजारी आदेश में कहा है कि जिला दक्षिण-पूर्व में बाढ़ की स्थिति को देखते हुए अगले आदेश तक इन शिक्षकों की ड्यूटी लगाई जा रही है.
इस आदेश में फिजिफल टीचर के नाम की एक लिस्ट भी जारी की गई है. एसडीएम ने कहा है कि यह शिक्षक अगले आदेश तक विश्वकर्मा कॉलोनी, जैतपुर भाग-2 में बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में काम करेंगे. इन शिक्षकों को तत्काल प्रभाव से उनके चिह्नित ड्यूटी स्थल पर जाने के लिए कहा गया है. इन्हें सुबह और दोपहर की शिफ्ट में काम करना होगा. जो शिक्षक इस आदेश का अनुपालन नहीं करेंगे तो इसे गंभीरता से लिया जाएगा.