नई दिल्ली: शिक्षा का अधिकार अधिनियम लागू होने के बावजूद बहुत से बच्चे ऐसे हैं, जो अभी भी कई समस्याओं के चलते स्कूल नहीं जा पा रहे हैं. उनके माता-पिता इतने सक्षम नहीं हैं कि वह उन्हें स्कूल भेज सकें. ऐस शिक्षकों को शिक्षक दिवस के अवसर पर याद करना जरूरी हो जाता है, जो ऐसे अभावग्रस्त बच्चों को पढ़ा रहे हैं. ऐसे ही यमुना खादर के इलाके में रहने वाले अभावग्रस्त बच्चों को शिक्षा देकर उनमें ज्ञान की अलख जगा रहे हैं वह शिक्षक सतेंद्र पाल.
सतेंद्र पाल ने साल 2015 में यमुना खादर में जो दिल्ली के अक्षरधाम के नजदीक स्थित यमुना के किनारे से लेकर के डीएनडी फ्लाईओवर के बीच का इलाका है, उसमें झोपड़ी बनाकर बच्चों को पढ़ाना शुरू किया. उन्होंने इस स्कूल को पंचशील शिक्षण संस्थान नाम दिया है. बीते आठ साल से लगातार सतेंद्र का यह प्रयास जारी है. मयूर विहार फेस-1 मेट्रो स्टेशन के सामने स्थित पुस्ता रोड पर बड़ी संख्या में खेती करने वाले लोग रहते हैं, जो उत्तर प्रदेश और बिहार की अलग-अलग जगह से आकर के यहां बसे हैं. उनके बच्चे यहां बिना पढ़ाई लिखाई किए ही उनका खेती में हाथ बंटाते थे और अपना जीवन यापन करते थे.
इसको देखकर सतेंद्र के मन में यह आया कि इन बच्चों के माता-पिता तो अनपढ़ होने की वजह से यहां खादर के बाढ़ प्रभावित इलाके में रहकर खेती करने को मजबूर हैं, लेकिन इन बच्चों की उम्र तो अभी पढ़ने की है. यह पढ़ लिखकर अपने पसंद के क्षेत्र में अपना कैरियर बना सकते हैं. इसलिए सतेंद्र ने उनको शिक्षित करने का निर्णय लिया. उन्होंने बताया कि वह खुद उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले की बिसौली तहसील के अंतर्गत आने वाले गांव के रहने वाले हैं. यहां इस इलाके में बहुत सारे परिवार बदायूं जिले के ही निवासी हैं.
उन्होंने बताया कि जब वह साल 2007 में पहली बार दिल्ली घूमने आए तब वह यमुना खादर के इलाके में पहुंचे, तो उन्होंने देखा कि इन बच्चों का पढ़ना लिखना भी जरूरी है. अगर इन्हें इनके घर के पास ही पढ़ाई की सुविधा मिल जाए तो यह पढ़ सकते हैं. इसके बाद सतेंद्र ने चार बच्चों के साथ पढ़ाई की शुरुआत की. फिर धीरे-धीरे उनका यह कारवां बढ़ता गया. सतेंद्र बताते हैं कि आज उनके स्कूल में 200 से ज्यादा बच्चे पढ़ रहे हैं. हाल ही में 10 जुलाई को आई बाढ़ की वजह से कुछ बच्चे गांव जाने की वजह से कम हो गए. जल्द ही वह भी वापस आ जाएंगे.