दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

जीवन विद्या शिविर को लेकर शिक्षक संघ ने एलजी को लिखा पत्र, शिविर के आयोजन पर रोक लगाने की मांग - दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना

राजधानी दिल्ली के त्यागराज स्टेडियम में एससीईआरटी की तरफ से होने वाली जीवन विद्या शिविर के आयोजन का विरोध शिक्षक संघ ने किया है. शिक्षक संघ ने एलजी वीके सक्सेना को पत्र लिखकर इसे रद्द करने की मांग की है.

delhi news
गवर्मेंट स्कूल टीचर एसोसिएशन

By

Published : Jan 28, 2023, 12:21 PM IST

नई दिल्ली: त्यागराज स्टेडियम में एससीईआरटी की ओर से आयोजित होने वाली जीवन विद्या शिविर के खिलाफ शिक्षक संघ आ गए हैं. शिक्षक संघ ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना को पत्र लिखा है. पत्र में गुहार लगाई है कि मौजूदा समय में त्यागराज स्टेडियम में आयोजित होने वाले जीवन विद्या शिविर को फिलहाल स्थगित कर दिया जाए.

दरअसल, स्टेट काउंसिल ऑफ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग (एससीईआरटी) के द्वारा त्यागराज स्टेडियम में पांच दिवसीय जीवन विद्या शिविर के संबंध में एक परिपत्र जारी किया गया है. इस परिपत्र में कहा गया है कि निम्न श्रेणियों के शिक्षकों के लिए शिक्षा में गुणात्मक सुधार के लिए शिविर का आयोजन किया जा रहा है. 28 जनवरी से 01 फरवरी 2023 तक सुबह 9:00 बजे से शाम 5:45 बजे तक त्यागराज स्टेडियम में यह कार्यक्रम चलेगा. इस दौरान प्रशिक्षण केवल प्रशिक्षित स्नातक शिक्षकों (टीजीटी) के लिए है. साथ ही सभी सरकारी स्कूलों के प्रमुखों से कहा गया है कि वह अपने स्कूलों के टीजीटी शिक्षकों को शिविर में हिस्सा लेने के लिए भेजें.

ये भी पढ़ें :दिल्ली में कंझावाला जैसा एक और मामला, कार ने स्कूटी सवार को 350 मीटर तक घसीटा, दूसरे शख्स की भी मौत

पांच दिनों तक चलने वाले इस शिविर में करीब तीन से चार हजार शिक्षकों के जुड़ने की आशंका है. हालांकि संख्या बढ़ भी सकती है. वहीं, गवर्मेंट स्कूल टीचर एसोसिएशन (GSTA) ने बोर्ड परीक्षाओं से पूर्व छात्र हित में इस तरह के शिविर लगाने का विरोध किया है. शिक्षक संघ ने उपराज्यपाल वीके सक्सेना से इसे रद्द करने की गुहार लगाई है. मांग की है कि शिविर के आयोजन पर रोक लगाई जाए.

गवर्मेंट स्कूल टीचर एसोसिएशन (GSTA) के महा सचिव अजय वीर यादव ने बताया कि मौजूदा समय हमारी जरूरत छात्रों को कही ज्यादा है. छात्रों के बोर्ड एग्जाम 15 फरवरी से शुरू हो रहे हैं. साथ ही अन्य क्लासेस की परीक्षा भी शुरू होंगी. ऐसे में छात्र को परीक्षा तैयारी के दौरान हमारी जरूरत ज्यादा होगी. ऐसे में परीक्षाओं से पूर्व उनके विषय के शिक्षक स्कूल में न होने से वह असहज हो सकते हैं. उन्होंने कहा कि इस शिविर में किसी विषय की पढाई नहीं होती, केवल व्यहवारिक ज्ञान संबंधि चीजें बताई जाती हैं. राजकीय विद्यालय शिक्षक संघ के महासचिव अजय वीर यादव ने कहा कि इसमें शिक्षिकों के बदले अभिभावकों को बुलाया जाए. जिससे वो अपने बच्चे संस्कारित करें और स्कूलों में आपराधिक घटनाएं न हों.

ये भी पढ़ें :Om Birla interacted with Padma awardees : संसद भवन पहुंचीं पद्म सम्मान से अलंकृत विभूतियां

ABOUT THE AUTHOR

...view details