दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

किराड़ी: बिजली से संबंधित समस्या के समाधान के लिए टाटा पावर ने लगाया कैंप - टाटा पावर कैंप

दिल्ली के प्रताप विहार में लोगों की बिजली से संबंधित शिकायतों का निराकरण करने के लिए एक कैंप का आयोजन किया गया. जिसमें लोगों की समस्याओं का घर बैठे समाधान किया गया.

Tata Power set up camp to solve electricity related problem
बिजली से संबंधित समस्या के समाधान के लिए टाटा पावर ने लगाया कैंप

By

Published : Feb 27, 2021, 3:21 AM IST

नई दिल्ली:राजधानी के किराड़ी विधानसभा के प्रताप विहार पार्ट 1 में वाइब्रेट यूथ क्लब और सुधार समिति प्रताप विहार पार्ट 1 (रजि) की तरफ से बिजली से संबंधित शिकायत को लेकर टाटा पावर ने कैंप लगाया. कोरोना की वजह से नाम, पता, कनेक्शन लेने और बदलवाने में लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. इन्हीं समस्याओं को लेकर टाटा पावर ने क्षेत्र में कैंप का आयोजन करते हुए लोगों की समस्या को हल करने का निर्णय लिया है और घर बैठे इन सभी समस्याओं को हल करने के लिए कैंप का आयोजन किया.

tata-power-set-up-camp-to-solve-electricity-related-problem

कोरोना के चलते ऑनलाइन हुआ कामकाज

टाटा पावर में कार्यरत CRA विकास गुप्ता बताते हैं लाॅकडाउन और कोरोनावायरस की वजह से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. टाटा पावर के जिला कार्यालय नहीं आ पाए. पूरी दिल्ली में कोरोना का प्रकोप बढ़ता जा रहा था, इस वजह से हम लोगों ने सारा सिस्टम ऑनलाइन किया.

घर बैठे समस्या का समाधान

C.R.A विकास गुप्ता आगे कहते हैं अब किराड़ी के लोगों को मंगोलपुरी डिस्टिक सेंटर में ही जाना होगा, किराड़ी के समीप बेगमपुर में डिस्ट्रिक सेंटर बनाया गया है. किराड़ी वासियों को इसी सेंटर में आकर बिजली संबंधित सभी शिकायतें जैसे नाम,पता, नए कनेक्शन, लगवाने और सही करवाने के लिए सभी डॉक्यूमेंट की जानकारी देते हुए उनकी समस्याओं को हल करने का प्रयास किया गया. हमारी कोशिश है घर बैठे बिजली संबंधित समस्याओं को हल किया जाए इसलिए कैंप का आयोजन किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details