नई दिल्ली:नॉर्थ ईस्ट दंगों का मामला एक बार फिर दिल्ली की राजनीति में गरम हो गया है. दिल्ली भाजपा प्रवक्ता तजिंदरपाल सिंह बग्गा ने दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल के साथ दंगों के मुख्य आरोपी ताहिर हुसैन के पोस्टर लगाए हैं. इन पोस्टरों में लिखा गया है कि "जो ताहिर का यार है, वह दिल्ली का गद्दार है.
दिल्ली दंगा: BJP का AAP पर आरोप, बग्गा ने ताहिर संग लगवाए केजरीवाल के पोस्टर - posters of tahir hussain
एक बार फिर उत्तर पूर्वी दिल्ली में हुई हिंसा राजनीतिक आरोप और प्रत्यारोपों का मुद्दा बन गया है. दिल्ली भाजपा प्रवक्ता तजिंदर पाल सिंह बग्गा ने दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ ताहिर हुसैन का पोस्टर लगवाया. जिसमें लिखा है, 'जो ताहिर का यार है, वह दिल्ली का गद्दार है.'
बग्गा ने कहा कि दंगो के मामलों में पुलिस लगातार खुलासे कर रही है. इसमें ताहिर हुसैन के तमाम कारनामों का खुलासा हो रहा है. जिस तरह से आम आदमी पार्टी विधायक अमानतुल्लाह खान भी ताहिर हुसैन के समर्थन में लगातार ट्वीट कर रहे हैं, उससे यह साबित हो रहा है कि आम आदमी पार्टी का कहीं न कहीं इस पूरी साजिश में हाथ रहा है. उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल का निजी तौर पर हुसैन को समर्थन प्राप्त है.
उन्होंने कहा कि ये साफ है कि दिल्ली के दुश्मन वो लोग हैं, जो दंगों में शामिल रहे लोगों का समर्थन कर रहे है. बग्गा ने कहा कि दिल्ली के लोग सच्चाई जानते हैं और इसी क्रम में ये पोस्टर लगाए गए हैं.