दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

ममता बनर्जी ने पाप किया है, इसलिए वो अपना चेहरा छुपा रही हैं- तेजिंदर पाल सिंह बग्गा - BJP

पोस्टर में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री की साड़ी को खून से रंगा हुआ दिखाया गया है. पोस्टर के माध्यम ममता बनर्जी के पीएम मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में नहीं आने पर कटाक्ष किया गया है.

तेजिंदर पाल सिंह बग्गा ने ममता बनर्जी पर किया हमला

By

Published : Jun 1, 2019, 4:59 PM IST

नई दिल्ली:राजधानी में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के पोस्टर लगाए जाने से राजनीति गरमा गई है. बताया जा रहा है कि भाजपा प्रवक्ता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा ने ममता बनर्जी के खिलाफ दिल्ली के कई इलाकों में पोस्टर लगवाया है.

तेजिंदर पाल सिंह बग्गा ने ममता बनर्जी पर किया हमला

कई क्षेत्रों में लगवाए गए पोस्टर
बताया जा रहा है कि पोस्टर में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री की साड़ी को 'राजनीतिक खून' से रंगा हुआ दिखाया गया है. पोस्टर के माध्यम से दिखाया गया है कि ममता बनर्जी पीएम के शपथ ग्रहण समारोह में क्यों नहीं आईं. ये पोस्टर्स पटेल चौक, राजीव चौक, मंडी हाउस, बाराखंभा रोड, भारतीय जनता पार्टी दिल्ली प्रदेश कार्यालय, पटेल नगर, करोल बाग, नई दिल्ली जैसे कई क्षेत्रों में प्रमुख रूप से लगाये गए हैं.

पहले भी लगवा चुके हैं राजनीतिक पोस्टर
बता दें कि पश्चिम बंगाल में लोकसभा चुनाव के दौरान दिल्ली प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के काफी संख्या में कार्यकर्ता पश्चिम बंगाल गए थे. जिसमें तेजिंदर पाल सिंह बग्गा भी शामिल थे. चुनाव प्रचार के दौरान हुई हिंसा के बाद तेजिंदर पाल सिंह बग्गा को उनके होटल के कमरे से पुलिस ने अरेस्ट कर लिया. जिसे बाद में बग्गा ने ममता बनर्जी की साजिश बताया था.


इस मामले में बग्गा का कहना था कि वो घटना स्थल पर मौजूद नहीं थे. जिसके बाद पश्चिम बंगाल से लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान बीजेपी के 80 से ज्यादा कार्यकर्ताओं की मौत की खबर आई. इसके बाद काफी राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप का दौर चला था.


तेजिंदर पाल सिंह बग्गा का कहना है कि ममता बनर्जी ने पाप किया है. इसलिए वो लोगों से अपना चेहरा छुपा रही हैं. यह पहली बार नहीं है जब भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा ने राजधानी दिल्ली में इस तरह के पोस्टर लगवाए हों. पहले भी वो इस तरह के राजनीतिक पोस्टर्स लगवा चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details