नई दिल्ली: 24 और 25 फरवरी को उत्तर पूर्वी दिल्ली में हुए हिंसा मामले के मुख्य आरोपी ताहिर हुसैन ने दिल्ली की एक कोर्ट में अग्रिम जमानत के लिए याचिका दायर की है. ताहिर हुसैन पिछले कई दिनों से फरार हैं. आरोपी ताहिर हुसैन की अग्रिम जमानत याचिका पर बुधवार को सुनवाई होगी.
इंटेलिजेंस ब्यूरो के कर्मचारी की हत्या का है आरोप
गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी के निलंबित पार्षद ताहिर हुसैन पर इंटेलिजेंस ब्यूरो के कर्मचारी अंकित शर्मा की हत्या का आरोप है. उसके बाद से ही ताहिर हुसैन लगातार फरार चल रहा है. पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए कई जगहों पर दबिश दे रही है लेकिन अभी तक वह पुलिस के हाथ नहीं लगा है.