दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली हिंसा: मुख्य आरोपी ताहिर हुसैन ने अग्रिम जमानत के लिए दायर की याचिका - etv bharat

दिल्ली हिंसा के मुख्य आरोपी ताहिर हुसैन ने दिल्ली की एक कोर्ट में अग्रिम जमानत के लिए याचिका दायर की है. ताहिर हुसैन पिछले कई दिनों से फरार हैं.

Tahir Hussain, the main accused of Delhi violence, filed a petition for anticipatory bail
ताहिर हुसैन

By

Published : Mar 4, 2020, 4:55 AM IST

नई दिल्ली: 24 और 25 फरवरी को उत्तर पूर्वी दिल्ली में हुए हिंसा मामले के मुख्य आरोपी ताहिर हुसैन ने दिल्ली की एक कोर्ट में अग्रिम जमानत के लिए याचिका दायर की है. ताहिर हुसैन पिछले कई दिनों से फरार हैं. आरोपी ताहिर हुसैन की अग्रिम जमानत याचिका पर बुधवार को सुनवाई होगी.

इंटेलिजेंस ब्यूरो के कर्मचारी की हत्या का है आरोप

गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी के निलंबित पार्षद ताहिर हुसैन पर इंटेलिजेंस ब्यूरो के कर्मचारी अंकित शर्मा की हत्या का आरोप है. उसके बाद से ही ताहिर हुसैन लगातार फरार चल रहा है. पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए कई जगहों पर दबिश दे रही है लेकिन अभी तक वह पुलिस के हाथ नहीं लगा है.

अब ताहिर हुसैन की तरफ से कोर्ट में अग्रिम जमानत के लिए याचिका दायर की गई है जिस पर बुधवार को सुनवाई होगी.

कई मामलों में आरोपी है ताहिर हुसैन

आपको बता दें कि आम आदमी पार्टी के निलंबित पार्षद ताहिर हुसैन उत्तर पूर्वी दिल्ली में हिंसा भड़काने, आइबी कर्मचारी अंकित शर्मा की हत्या सहित कई मामलों में आरोपी है. पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है.

लेकिन अभी तक ताहिर हुसैन पुलिस की गिरफ्त में नहीं आया है. पुलिस अब ताहिर हुसैन के कॉल डिटेल को खंगाल रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि आखिरी समय में ताहिर हुसैन ने किन-किन लोगों से बात की थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details