नई दिल्ली: दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने दुष्कर्म के आरोपी चिन्मयानंद के बेल मिलने पर एक वीडियो को ट्वीट करते हुए कहा कि ये कैसे लोग हैं जो बलात्कारियों को पूजते हैं.
दरअसल स्वाति मालीवाल ने ट्वीट किया कि दुष्कर्म और शोषण के आरोपी चिन्मयानंद को बेल मिलने पर ये जो चमचे जश्न मना रहे हैं, ये सब अपने घर की महिलाओं का अपमान कर रहे हैं. ये कौन सी घटिया मानसिकता के लोग हैं जो बलात्कारियों को पूजते हैं?