दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

स्वाति मालीवाल का केंद्र को नोटिस, एचपीवी वैक्सीन को सार्वभौमिक टीकाकरण कार्यक्रम में शामिल नहीं करने को लेकर उठाया सवाल - dcw chairman swati maliwal

डीसीडब्ल्यू अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने सर्वाइकल कैंसर से महिलाओं का बचाव करने वाले एचपीवी वैक्सीन के इस्तेमाल को लेकर सवाल उठाया है. उन्होंने हर साल सर्वाइकल कैंसर के मामलों और उससे होने वाली मौतों के आंकड़े को लेकर भी सवाल उठाया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Aug 16, 2023, 5:47 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालिवाल ने सार्वभौमिक टीकाकरण कार्यक्रम में एचपीवी वैक्सीन शुरू करने की मांग की है. केंद्र से यह मांग करते हुए उन्होंने नोटिस जारी किया है. अध्यक्ष ने अपनी ट्वीट में लिखा है कि भारत में हर साल 75 हजार से अधिक महिलाएं सर्वाइकल कैंसर के कारण मर जाती हैं. इसे एचपीवी वैक्सीन से रोका जा सकता है, जिसकी कीमत 10 हजार रुपये है. यह अधिकांश महिलाओं और लड़कियों के लिए आवश्यक है, केंद्र सरकार को बिना देरी किए इसे जारी किया जाना चाहिए.

डीसीडब्ल्यू अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने कहा, 'देश में हर साल सर्वाइकल कैंसर के 75,000 से अधिक मामले सामने आ रहे हैं. विश्व में सर्वाइकल कैंसर से होने वाली कुल मौतों में से 21% मौतें भारत में होती हैं. ये आंकड़ें चिंताजनक हैं. इस बीमारी का निदान नियमित जांच और ह्यूमन पैपिलोमा वायरस (एचपीवी) संक्रमण के टीके के प्रशासन के माध्यम से किया जा सकता है, जो इस बीमारी के लिए केंद्र सरकार प्रमुख रूप से जिम्मेदार है.'

हर साल ग्रीवा कैंसर के लगभग 1.34 लाख नए मामले: दिल्ली महिला आयोग ने रिपोर्ट जारी करते हुए कहा कि स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक भारतीय महिलाओं में सबसे ज्यादा पाया जाने वाला कैंसर सर्वाइकल (ग्रीवा) कैंसर है. सबसे ज्यादा मौंते भी इसी से होती है. समय पर इलाज नहीं मिलने पर 15 से 44 वर्ष की आयु की महिलाओं में ये कैंसर सबसे ज्यादा पाया जाता है. स्वास्थ्य विभाग भारत के मुताबिक हर साल ग्रीवा कैंसर के लगभग 1.34 लाख नए मामले सामने आते हैं.

ये भी पढ़ें:Delhi State Cancer Institute: हाल-ए- दिल्ली राज्य कैंसर संस्थान, आज लगेगा नंबर तो 30 दिन बाद होगा इलाज

आयोग का केंद्र से सवाल: डीसीडब्ल्यू अध्यक्ष ने सरकार के स्वास्थ्य सेवा महानिदेशक को नोटिस भेजा है. इसमें आयोग ने भारत में एचपीवी वैक्सीन को अब तक सार्वभौमिक टीकाकरण कार्यक्रम के हिस्से के रूप में शामिल नहीं करने का कारण पूछा है. आयोग ने सार्वभौमिक टीकाकरण कार्यक्रम में एचपीवी वैक्सीन को शामिल करने के लिए लंबित किसी भी प्रस्ताव और उसकी स्थिति का विवरण मांगा है.

क्रेंद सरकार को जारी नोटिस

आयोग ने स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा सर्वाइकल कैंसर और एचपीवी वैक्सीन के बारे में चलाए जा रहे जागरुकता अभियानों और योजनाओं का भी विवरण मांगा है. भारत में सर्वाइकल कैंसर की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा किए गए प्रयासों का विवरण प्रदान करने के लिए भी कहा गया है.

ये भी पढ़ें:स्वाति मालीवाल ने दिल्ली पुलिस को भेजा नोटिस, रॉड से मारकर लड़की की हत्या के मामले में मांगी रिपोर्ट

ABOUT THE AUTHOR

...view details