नई दिल्ली: दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालिवाल ने सार्वभौमिक टीकाकरण कार्यक्रम में एचपीवी वैक्सीन शुरू करने की मांग की है. केंद्र से यह मांग करते हुए उन्होंने नोटिस जारी किया है. अध्यक्ष ने अपनी ट्वीट में लिखा है कि भारत में हर साल 75 हजार से अधिक महिलाएं सर्वाइकल कैंसर के कारण मर जाती हैं. इसे एचपीवी वैक्सीन से रोका जा सकता है, जिसकी कीमत 10 हजार रुपये है. यह अधिकांश महिलाओं और लड़कियों के लिए आवश्यक है, केंद्र सरकार को बिना देरी किए इसे जारी किया जाना चाहिए.
डीसीडब्ल्यू अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने कहा, 'देश में हर साल सर्वाइकल कैंसर के 75,000 से अधिक मामले सामने आ रहे हैं. विश्व में सर्वाइकल कैंसर से होने वाली कुल मौतों में से 21% मौतें भारत में होती हैं. ये आंकड़ें चिंताजनक हैं. इस बीमारी का निदान नियमित जांच और ह्यूमन पैपिलोमा वायरस (एचपीवी) संक्रमण के टीके के प्रशासन के माध्यम से किया जा सकता है, जो इस बीमारी के लिए केंद्र सरकार प्रमुख रूप से जिम्मेदार है.'
हर साल ग्रीवा कैंसर के लगभग 1.34 लाख नए मामले: दिल्ली महिला आयोग ने रिपोर्ट जारी करते हुए कहा कि स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक भारतीय महिलाओं में सबसे ज्यादा पाया जाने वाला कैंसर सर्वाइकल (ग्रीवा) कैंसर है. सबसे ज्यादा मौंते भी इसी से होती है. समय पर इलाज नहीं मिलने पर 15 से 44 वर्ष की आयु की महिलाओं में ये कैंसर सबसे ज्यादा पाया जाता है. स्वास्थ्य विभाग भारत के मुताबिक हर साल ग्रीवा कैंसर के लगभग 1.34 लाख नए मामले सामने आते हैं.