नई दिल्ली: दिल्ली महिला आयोग (DCW) की चेयरपर्सन स्वाति मालीवाल फिलहाल मणिपुर में हैं. उन्होंने सुबह एक महिला मंत्री और NCW से मणिपुर के मामले पर सवाल पूछे जाने को लेकर ट्विटर पर प्रतिक्रिया जाहिर की किया है. स्वाति ने उन्हें टीवी पर बैठ कर बयान देने की जगह मणिपुर-राजस्थान-बंगाल हर जगह जाने की सलाह दी है.
स्वाति ने अपने ट्वीट में लिखा है कि 'एक महिला मंत्री और NCW मणिपुर पर सवाल पूछे जाने पर कहती है राजस्थान का क्या, बंगाल का क्या? मैं उनसे पूछती हूँ क्या राजस्थान-बंगाल उनकी ज्यूरिडिक्शन से बाहर है? आप पूरे देश की मंत्री हैं. अरे, टीवी पर बैठकर बयान देने की जगह मणिपुर-राजस्थान-बंगाल हर जगह जाओ! ख़ुद कुछ करना नहीं है, दूसरों को नीचे खींचना है.'
ये भी पढ़ें: Manipur Violence: मणिपुर पहुंची स्वाति मालीवाल, बोलीं- राज्य के लोगों की मदद करने आई हूं
स्वाति ने अगले ट्वीट में लिखा, 'मैंने और मेरे आयोग ने जो काम किया है वह आज पूरा देश जानता है. दिल्ली में पुलिस और सिस्टम से परेशान महिलाएँ दिल्ली महिला आयोग पर भरोसा करती हैं. उन्हें लगता है कि कोई तो है जो उनकी मदद करेगा।
स्वाति ने DCW की तारीफ करते हुए लिखा है कि 'बिना किसी सुरक्षा के दिल्ली में शराब माफिया, ड्रग्स तस्कर, मानव तस्कर पकड़वाए, छोटी बच्चियों को बचाया. अफ़सोस ये लोग तो Z+ और पूरा सरकारी तंत्र लेकर भी इतने सालों में कोई काम नहीं कर पाए.'
दरअसल, रविवार दोपहर स्वाति मालीवाल हिंसा प्रभावित महिलाओं व लड़कियों से मिलने के लिए दंगा प्रभावित मणिपुर पहुंची. उन्होंने मणिपुर में दो महिलाओं के साथ हुई बर्बरता के मुद्दे पर 20 जुलाई को भारत के प्रधानमंत्री और मणिपुर के मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर मामले में तत्काल कार्रवाई की मांग भी की थी. वहीं कल सुबह भी स्वाति मालीवाल ने मणिपुर के मुख्यमंत्री को पत्र लिखा और अपने दौरे के लिए सहायता मांगी.
उन्होंने कहा कि यह महत्वपूर्ण है कि यौन हिंसा की पीड़िताओं को उनकी सबसे खराब घड़ी में उचित समर्थन और सहायता मिले. उन्होंने आश्वासन दिया कि वह राज्य की महिलाओं और लड़कियों के अधिकारों और सम्मान की रक्षा के लिए मणिपुर सरकार की हर संभव सहायता करेंगी.
ये भी पढ़ें: Manipur Case: स्वाति मालीवाल ने PM और CM को लिखी चिट्ठी, कहा- वीडियो देखने के बाद पूरी रात सो नहीं पाई