नई दिल्ली:दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने शुक्रवार को दिल्ली के सुल्तानपुरी इलाके के 4 घरों में छापा मारकर अवैध दारू और ड्रग्स पकड़े हैं. इस बात का दावा स्वाति मालीवाल ने ट्वीट कर किया है.
स्वाति मालीवाल ने ट्वीट कर कहा कि आज सुरक्षा यात्रा में सुल्तानपुरी के 4 घरों से खूब अवैध दारू ड्रग्स पकड़े. महिलाओं ने बताया पुलिस गुंडों से हफ्ता लेती है. हमारे जवान सरहद पे लड़ रहे हैं और पुलिस दिल्ली को शराब और ड्रग्स में डुबो रही है. जिससे जब पाक से युद्ध हो और देश क़ुरबानी मांगे, तो हमारे आदमी नशे में धुत हो.
बता दें कि स्वाति मालीवाल ने आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता अमित मिश्रा के एक ट्वीट को रि-ट्वीट करते हुए लिखा है. अमित मिश्रा ने अपने ट्वीट में लिखा कि स्वाति मालीवाल सुल्तानपुरी माजरा 150 किमी की यात्रा करके अवैध शराब पकड़ लेती हैं तो यह कैसे हो सकता है कि पुलिस को इसकी खबर ना हो? दिल्ली पुलिस, LG साहब और गृह मंत्री को इसका जवाब देना चाहिए कि आखिर यह अवैध शराब माफिया का पैसा कहां-कहां और किस-किस को जाता है.
वहीं स्वाति मालीवाल ने अमित मिश्रा के दूसरे ट्वीट को रि-ट्वीट किया, जिसमें अमित मिश्रा ने लिखा कि हर SHO यही कहता है कि मैं नया हूं, मैं सब कुछ ठीक कर दूंगा पर वह कुछ नहीं करते, पिछले वाले SHO को हम ने राखी बांधी थी कि हमारी बच्चियों को और हमारे क्षेत्र से अवैध शराब और नशे को खत्म कर दो और हमें कुछ नहीं चाहिए पर उन्होंने कुछ नहीं किया- शाहबाद डेरी की महिलाएं स्वाति मालीवाल से बोलीं.