नई दिल्ली :हरियाणा के फरीदाबाद में एक महिला पर उसके पति ने तेजाब फेंक दिया जिससे महिला बुरी तरह झुलस गई. फरीदाबाद के हरकेश नगर में रहने वाले इस परिवार में पति ने ही अपनी पत्नी पर तेजाब और गर्म तेल फेंक दिया. महिला दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती है जहां पर दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने पीड़िता से मुलाकात की.
दिल्ली महिला आयोग ने जानकारी दी की पीड़िता की हालत गंभीर बनी हुई है. दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने सफदरजंग अस्पताल पहुंचकर पीड़िता से मुलाकात की है. डॉक्टरों का कहना है कि पीड़िता का चेहरा 35 फीसदी तक झुलस गया है. महिला अभी किसी से बातचीत करने की हालत में नहीं है. महिला के पड़ोसी ने दिल्ली महिला आयोग को घटना की सूचना दी और वही महिला को दिल्ली लेकर आए. पीड़ित के बेटे ने बताया कि इससे पहले भी उसके पिता ने उसकी मां को बहुत बुरी तरीके से मारा पीटा था.
ये भी पढ़ें-पति ने पत्नी को पिलाया तेजाब, DCW अध्यक्ष ने कहा- कड़ी कार्रवाई करें CM
दिल्ली महिला आयोग ने हरियाणा पुलिस को इस बात की जानकारी दी है. जिसके बाद हरियाणा पुलिस ने अपनी एक टीम अस्पताल भेजी है. इसके साथ ही आयोग ने फरीदाबाद पुलिस से इस मामले में जल्द से जल्द एफआईआर दर्ज करने को कहा है. आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने कहा कि एक के बाद एक तीसरे दिन हम लड़की को एसिड का शिकार बनते देख रहे हैं. इस देश में किसी को कानून का डर नहीं है.