नई दिल्ली:दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने जंतर मंतर पर आमरण अनशन से पहले राजघाट पहुंचकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की. उन्होंने कहा कि दिल्ली पुलिस हमें अनशन की इजाजत नहीं दे रही है, बावजूद इसके हम लोग अपना अनशन जारी रखेंगे.
स्वाति मालीवाल राजघाट पहुंचकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की स्वाति मालीवाल ने कहा-
ये महिलाओं के अधिकार की और न्याय की लड़ाई है. इससे पहले भी मैंने बच्चों के साथ हो रहे बलात्कार को लेकर 10 दिन की भूख हड़ताल की थी. जिसके बाद केंद्र सरकार ने एक कानून बनाया था, लेकिन उसे लागू नहीं किया गया.
इसके अलावा स्वाति मालीवाल ने विपक्ष के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि वो केवल और केवल महिलाओं की हक की लड़ाई लड़ रही हैं और अपनी लड़ाई तब तक जारी रखेंगी जब तक कानून लागू नहीं हो जाता. उन्होंने कहा कि देश में जो महिलाओं के खिलाफ अपराध हो रहे हैं, उन्हें लेकर जो भी कानून हैं उन्हें लागू किया जाना चाहिए. दोषियों को 6 महीने के भीतर फांसी की सजा दी जानी चाहिए.