नई दिल्ली: राजधानी में बीते कुछ समय से दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल का स्पा सेंटर्स पर रेड का सिलसिला जारी है. स्वाति मालीवाल का ये अभियान तेजी से सुर्खियां बटोर रहा है तो वहीं सियासत भी जोर-शोर से हो रही है. स्वाति मालीवाल ने बीजेपी नेताओं पर कई गंभीर आरोप लगाये हैं.
दिल्ली महिला आयोग अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की, जिसमें उन्होंने भाजपा नेताओं पर कई गंभीर आरोप लगाए. दक्षिणी दिल्ली नगर निगम द्वारा बीते दिन स्पा सेंटर्स पर कार्रवाई को लेकर एडवाइजरी जारी करने की बात सामने आई थी, लेकिन फिर खबर आई कि दक्षिणी दिल्ली नगर निगम ने इसे वापस ले लिया है. इसे लेकर स्वाति मालीवाल ने बीजेपी पर निशाना साधा.
स्वाति मालीवाल ने एडवाइजरी की तारीफ की
स्वाति मालीवाल ने कहा है कि दक्षिणी दिल्ली नगर निगम ने जो एडवाइजरी जारी की थी, वो अच्छी बात थी, उसमें जो बातें कही गई थी वो स्पा पर कार्रवाई के लिए सकारात्मक पहल थी, लेकिन मीडिया में जो खबरें सामने आईं हैं, उसमें बताया गया है कि दक्षिणी दिल्ली नगर निगम को किसी दिल्ली बीजेपी की टॉप लीडरशिप की तरफ से फोन आया और इस एडवाइजरी को वापस लेने की बात कही गई.
स्वाति मालीवाल ने कहा कि इसे लेकर मैं बीजेपी की टॉप लीडरशिप से कुछ सवाल करना चाहती हूं. बीजेपी ये बताए कि वो कौन सा नेता है, जिसके अंदर इस एक्शन से खलबली मची हुई है? उसका नाम देश के सामने आना चाहिए. स्वाति मालीवाल ने कहा कि हमें कुछ अधिकारियों से पता चला है कि पूरी दिल्ली के स्पा सेंटर्स में जो सेक्स रैकेट चल रहे हैं, वो 10-12 लोग मिलकर चला रहे हैं. हम जानना चाहते हैं कि इन 10-12 लोगों में से कितने लोग बीजेपी के नेता हैं और कितने ऐसे बीजेपी के नेता हैं जिनके स्पा चल रहे हैं?