दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

JNU में स्वामी विवेकानंद यूथ फेस्टिवल का आयोजन, 12 को अजीत डोभाल करेंगे संबोधित

स्वामी विवेकानंद की 158वीं जयंती पर जेएनयू में स्वामी विवेकानंद मेमोरियल लेक्चर का आयोजन किया जाएगा. जिसमें राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल छात्रों को संबोधित करेंगे. वहीं इस पूरे कार्यक्रम को जेएनयू के अधिकारिक फेसबुक पेज पर प्रसारित किया जाएगा.

Swami Vivekananda Youth Festival organized in JNU
JNU में स्वामी विवेकानंद यूथ फेस्टिवल का आयोजन

By

Published : Jan 6, 2021, 9:52 PM IST

नई दिल्लीःजवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा की स्थापना के बाद अब स्वामी विवेकानंद की जयंती के मौके पर एक सप्ताह तक आयोजित होने वाले स्वामी विवेकानंद यूथ फेस्टिवल के कार्यक्रम की घोषणा हो गई है. बता दें कि यह यूथ फेस्टिवल 6 जनवरी से 12 जनवरी तक आयोजित किया जाएगा. यह जानकारी जेएनयू के कुलपति प्रोफेसर एम. जगदीश कुमार ने ट्वीट करते हुए दी.

JNU में स्वामी विवेकानंद यूथ फेस्टिवल का आयोजन

स्वामी विवेकानंद की जयंती के अवसर पर 12 जनवरी को राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल छात्रों को संबोधित करेंगे. बता दें कि जेएनयू में स्वामी विवेकानंद यूथ फेस्टिवल 6 जनवरी से 12 जनवरी तक आयोजित किया जाएगा. इस कड़ी में रोजाना शाम 4 बजे से 5:30 बजे तक एक लेक्चर का आयोजन किया जाएगा. इसके अलावा 9 जनवरी को अंतरराष्ट्रीय सेमिनार शाम 5 बजे से 7 बजे तक आयोजित किया जाएगा.

कार्यक्रम में भाग लेने के लिए रजिस्ट्रेशन अनिवार्य

वहीं 9 जनवरी से 11 जनवरी तक बैडमिंटन और टेबल टेनिस खेल का आयोजन किया जाएगा. वहीं 6 जनवरी से 10 जनवरी तक डिक्लेमशन, स्पीच, निबंध लेखन प्रतियोगिता, स्टोरी टेलिंग, रेलीवेंस ऑफ स्वामी विवेकानंद थॉट एंड फिलासफी फॉर यूथ (यह केवल जेएनयू के पूर्व छात्रों के लिए होगा). मालूम हो कि इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए छात्रों को रजिस्ट्रेशन कराना होगा.

यह भी पढ़ेंः-JNU: शिक्षा मंत्री ने इंजीनियरिंग और मैनेजमेंट भवन का किया शिलान्यास

ABOUT THE AUTHOR

...view details