दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Noida Police: अपना घर आश्रम में रहने वाली 2 महिलाओं की मौत, जांच में जुटी पुलिस - नोएडा अपराध

नोएडा के सेक्टर-34 स्थित अपना घर आश्रम में दो महिलाओं की बीमारी से मौत हो गई. संबंधित थानों द्वारा मृतकों का पंचनामा भरकर कार्रवाई की जा रही है.

अपना घर आश्रम में रहने वाली 2 महिलाओं की मौत
अपना घर आश्रम में रहने वाली 2 महिलाओं की मौत

By

Published : Aug 16, 2023, 7:47 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा:नोएडा के थाना सेक्टर 24 क्षेत्र के सेक्टर 34 स्थित अपना घर में दो महिलाओं की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के बाद हड़कंप मच गया. घटना की जानकारी होने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. दोनों महिलाओं की मौत का कारण बीमारी बताई गई है. फिलहाल पुलिस तमाम पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले में आगे की जांच कर रही है.

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, 80 वर्षीय कुसुम त्वचा रोग से पीड़ित थी और अपना घर आश्रम में रह रही थी. मृतक कुसुम को 26 जुलाई को दनकौर थाना क्षेत्र से रेस्क्यू कर आश्रम लाया गया था. बीमार होने के कारण 14 अगस्त को उसको आश्रम प्रबंधन की ओर से उपचार के लिए अस्पताल ले जाया जा रहा था, तभी रास्ते में उसकी मौत हो गई. वहीं एक अन्य महिला फातिमा को 31 जनवरी को सेक्टर-126 थाने की टीम द्वारा अपना घर आश्रम में दाखिल किया गया था. 65 वर्षीय फातिमा अक्सर बीमार रहती थी. 15 अगस्त को आश्रम के कर्मचारियों द्वारा उसकी तबीयत खराब होने के बाद अस्पताल ले जाया जा रहा था. तो उसकी भी रास्ते में उसकी मौत हो गई.

पुलिस का बयान:थाना सेक्टर 24 के प्रभारी निरीक्षक अमित मान ने बताया कि जिला अस्पताल से प्राप्त मेमो के आधार पर दोनों महिलाओं को मृत हालत में अस्पताल में दाखिल किया गया था. मृतक महिलाओं के परिजनों से संपर्क किया जा रहा है. राह में भटकी और लाचार महिलाओं को पुलिस की ओर से अपना घर आश्रम में भर्ती कराया गया था. वर्तमान में आश्रम में 150 से अधिक महिलाएं रह रही हैं. अन्य पहलुओं को ध्यान मे रख कर मामले की जाच की जा रही है. पूरे मामले मे किसी की संलिप्तता पाई गई तो उसके खिलाफ आवश्यक कार्यवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें:

  1. गाजियाबाद: बंद घर में मिली महिला की तीन दिन पुरानी लाश, पांच साल की बच्ची और पति गायब
  2. Greater Noida Crime: पुरानी रंजिश के चलते किया था युवक की मर्डर, पुलिस ने नाबालिग समेत 7 आरोपियों को पकड़ा

ABOUT THE AUTHOR

...view details