नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल की पुलिस टीम ने आईएसआईएस से जुड़े एक संदिग्ध आतंकी को गिरफ्तार किया है. वह दिल्ली के बदरपुर विधानसभा क्षेत्र के कालिंदी कुंज थाना इलाके के जैतपुर पार्ट-2 इलाके में रहता था. गिरफ्तार आरोपी की पहचान शाहनवाज उर्फ सैफी उज्जमा के रूप में हुई है. फिलहाल आरोपी स्पेशल सेल के हिरासत में है और उससे पूछताछ की जा रही है. बता दें गिरफ्तार संदिग्ध आतंकी शाहनवाज पर NIA की तरफ से तीन लाख का इनाम घोषित किया गया था.
ये भी पढ़ें: ऑनलाइन भर्ती के जरिए आईएसआईएस में शामिल हुए थे तीन आतंकी, NIA के मोस्ट वांटेड आतंकी सहित तीन गिरफ्तार
जैतपुर पार्ट 2 के जिस अपार्टमेंट में शाहनवाज रहता था, उसके आसपास के लोगों से बातचीत करने पर उन्होंने कहा कि रविवार-सोमवार की दरम्यानी रात यहां पर पुलिस की गाड़ी आई थी. पुलिस की टीम यहां से आरोपी को हिरासत में लेकर चली गई. स्थानीय निगम पार्षद पति श्रीचंद वोहरा ने बताया कि जानकारी मिली है कि जैतपुर इलाके में शाहनवाज नाम का आरोपी रह रहा था जिसको समय रहते पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया जो पुलिस- प्रशासन की बड़ी कामयाबी है. क्षेत्र के लोगों से अपील है कि लोग अपने घर पर किसी को रखने से पहले उसकी जांच परख कर लें. पुलिस से उसकी पुलिस वेरिफिकेशन करवाने के बाद ही उसे अपने यहां रखें.