नई दिल्ली: दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने एनआईए हिरासत में कोरोना पॉजिटिव पाई गई संदिग्ध आतंकी हिना बशीर बेग को दिल्ली के एलएनजेपी अस्पताल में तत्काल भर्ती कराने का आदेश दिया है. हिना फिलहाल एनआईए हिरासत में थी.
पहले रिपोर्ट निगेटिव आई थी
एनआईए की हिरासत में लेने के दौरान तिहाड़ जेल अधिकारियों ने इन तीनों अभियुक्तों का कोरोना टेस्ट कराया था, जिसमें उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई थी. इसके बाद तीनों को एनआईए मुख्यालय लाया गया था और पिछले नौ दिनों तक उनसे पूछताछ की गई थी. पूछताछ के दौरान हिना में कोरोना के लक्षण दिखाई दिए, जिसके बाद उसका फिर से कोरोना का टेस्ट किया गया. जिसके बाद वो कोरोना पॉजीटिव पाई गई. हिना के कोरोना पॉजीटिव आने के बाद उससे पूछताछ करने वाली एनआईए की टीम को भी क्वारंटाइन में भेज दिया गया है.