दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

अगस्ता वेस्टलैंड: 4 दिन की रिमांड पर भेजा गया बिचौलिया सुशेन मोहन - Curroption

ईडी ने कोर्ट में कहा था कि सुशेन मोहन गुप्ता जांच में सहयोग नहीं कर रहा था इसलिए उसे गिरफ्तार किया है. ईडी ने सुशेन मोहन से पूछताछ के लिए कोर्ट से 14 दिन की रिमांड मांगी थी.

अगस्तावेस्टलैंड

By

Published : Mar 26, 2019, 5:34 PM IST

Updated : Mar 26, 2019, 8:12 PM IST

नई दिल्ली: पटियाला हाउस कोर्ट ने अगस्ता वेस्टलैंड मामले में बिचौलिए सुशेन मोहन गुप्ता को 4 दिनों की ईडी की रिमांड पर भेज दिया है. ईडी ने सुशेन की 14 दिनों की हिरासत की मांग की थी. सुशेन के वकील ने उसे हिरासत में भेजे जाने का विरोध किया.

ईडी ने सुशेन को सोमवार रात गिरफ्तार किया था. मंगलवार को ईडी ने उसे पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया. ईडी ने कोर्ट से बताया कि सुशेन जांच में सहयोग नहीं कर रहा था इसी वजह से उसे गिरफ्तार किया गया है.

हेलिकॉप्टर समेत कई डील में शामिल
ईडी के मुताबिक सुशेन अगस्ता हेलिकॉप्टर डील समेत कई रक्षा सौदों में कथित तौर पर शामिल रहा है. ईडी के मुताबिक इस मामले में सरकारी गवाह बने राजीव सक्सेना से पूछताछ के बाद सुशेन की भूमिका का पता चला था. ईडी के मुताबिक सुशेन के पास अगस्ता हेलिकॉप्टर की खरीद में भुगतान संबंधी कुछ जानकारियां हैं.

ईडी सुशेन से उसके संपर्कों के बारे में पता करने की कोशिश कर रही है, इसलिए उससे हिरासत में पूछताछ की जरुरत है.

सुशेन मोहन चार दिन की रिमांड पर

क्रिश्चियन मिशेल तिहाड़ जेल में बंद है
आपको बता दें कि इस मामले में ब्रिटिश नागरिक और बिचौलिया क्रिश्चियन मिशेल अभी दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद है. इस मामले में ईडी और सीबीआई ने चार्जशीट दायर की है जिसमें पूर्व वायुसेना प्रमुख एसपी त्यागी, उनके भतीजे संजीव त्यागी और वकील गौतम खेतान को भी आरोपी बनाया गया है.

Last Updated : Mar 26, 2019, 8:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details