दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

इंसाफ के लिए राजघाट पैदल निकले सुशांत सिंह राजपूत के तीन दोस्त, एक हिरासत में - इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट

इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से राजघाट के लिए पैदल निकले सुशांत सिंह राजपूत के एक दोस्त को पुलिस ने हिरासत में ले लिया. सुशांत सिंह राजपूत के दोस्त को हिरासत में लेते वक्त पुलिस ने ट्रैफिक जाम का हवाला दिया था.

sushant singh rajput three friend march from igi airport to rajghat to demand justice to sushant
सुशांत सिंह राजपूत दोस्त

By

Published : Oct 1, 2020, 6:08 PM IST

नई दिल्लीः इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से राजघाट के लिए पैदल निकले सुशांत सिंह राजपूत के तीन दोस्तों में से एक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया. जबकि उनके दो दोस्त पैदल राजघाट की तरफ कदम बढ़ाते गए. सुशांत के तीन दोस्तों में अंकित, विजय और गणेश शामिल हैं.

राजघाट पैदल निकले सुशांत के तीन दोस्त

दिल्ली पुलिस ने अंकित को हिरासत में लिया है. सुशांत सिंह राजपूत के दोस्त को हिरासत में लेते वक्त पुलिस ने ट्रैफिक जाम का हवाला दिया था. पुलिस ने कहा था कि यदि वह यूंही सड़क पर पैदल चलते रहेंगे तो जल्द ही ट्रैफिक जाम की समस्या उत्पन्न हो जाएगी.

सुशांत के दूसरे दोस्त गणेश का कहना है कि वह तीनों सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए अकेले ही राजघाट की तरफ चल रहे थे, फिर भी पुलिस ने उनमें से एक को हिरासत में ले लिया है.

सीबीआई जांच में कुछ भी साफ नहीं

गौरतलब है कि 14 जून 2020 को सुशांत सिंह राजपूत ने आत्महत्या कर ली थी, जिसके बाद से सुशांत के परिवार वालों और चाहने वालों ने केस में सीबीआई जांच की मांग की. परंतु अब तक सीबीआई जांच में कुछ साफ नहीं हो पाया है. इसलिए सुशांत सिंह राजपूत के दोस्तों ने एयरपोर्ट से पैदल राजघाट पहुंचकर धरना देने का फैसला लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details