दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

समग्र शिक्षा दिल्ली के नए अभियान के तहत किया जाएगा सर्वे, यह है वजह - delhi latest news

दिल्ली में सर्व शिक्षा अभियान के तहत, समग्र शिक्षा, दिल्ली के द्वारा एक अभियान की शुरुआत होने जा रही है (new campaign of Samagra Shiksha Delhi), जिसमें उन बच्चों की पहचान की जाएगी जो किन्हीं कारणवश स्कूल नहीं जा पाते. इसके लिए बाकायदा 248 टीमों का गठन भी किया गया है, जो शीतकालीन अवकाश के दौरान इसका सर्वे करेंगी.

new campaign of Samagra Shiksha Delhi
new campaign of Samagra Shiksha Delhi

By

Published : Dec 28, 2022, 2:04 PM IST

नई दिल्ली: शिक्षा पाना देश के सभी बच्चों का मौलिक अधिकार है. हालांकि, फिर भी कई बच्चे किन्हीं कारणों के चलते स्कूल जाने से वंचित रह जाते हैं. ऐसे बच्चों को मुख्यधारा से जोड़ने के लिए अब उनका दाखिला उनके नजदीक के स्कूल में कराया जाएगा, जिससे वह शिक्षा प्राप्त करें और अन्य बच्चों की तरह शिक्षित बनकर राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान दें. दरअसल, सर्व शिक्षा अभियान के तहत, समग्र शिक्षा, दिल्ली के द्वारा 2 जनवरी 2023 से एक अभियान की शुरुआत होने जा रही (new campaign of Samagra Shiksha Delhi) है. इस अभियान के तहत ऐसे बच्चे जो किसी कारण से स्कूल नहीं जाते उनका नजदीकी स्कूल में नामांकन कराया जाएगा. इस संबंध में एक नोटिस जारी किया गया है.

शीतकालीन अवकाश के दौरान किया जाएगा सर्वे:समग्र शिक्षा, दिल्ली के द्वारा एक नोटिस जारी किया गया है. इस नोटिस में कहा गया है कि दिल्ली के सरकार स्कूलों में 1 जनवरी से 15 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश रहेगा. इस शीतकालीन अवकाश के दौरान स्कूल न जा पाने वाले बच्चों की पहचान कर उनका नजदीकी स्कूल में नामांकन कराया जाएगा. इसके लिए समग्र शिक्षा, दिल्ली के तत्वावधान में सर्वे टीम का गठन किया गया है.

यह भी पढ़ें-सरकारी स्कूल के बच्चे बोलते हैं जापानी, फ्रेंच और जर्मन

248 टीम हुई सर्वे के लिए गठित:समग्र शिक्षा, दिल्ली के द्वारा 248 टीमों का गठन किया गया है, जिसमें जिला स्तर पर टीम को उनका काम भी बताया गया है. टीम कुछ प्रकार हैं- सेंट्रल से 11, ईस्ट से 29, न्यू दिल्ली से 2, नॉर्थ से 18, नॉर्थ ईस्ट से 28, नॉर्थ वेस्ट ए से 22, नॉर्थ वेस्ट बी से 30, साउथ से 18, साउथ ईस्ट से 25, साउथ वेस्ट ए 9, साउथ वेस्ट बी से 14, वेस्ट ए से 18 और वेस्ट बी से 24 टीमें बनाई गई हैं. इन टीमों में शिक्षकों की ड्यूटी रहेगी.

यह शिक्षक सर्वे के दौरान 6 साल से कम और 19 साल तक के युवा की पहचान करेंगे. टीमों द्वारा सर्वे करने की प्रक्रिया 2 जनवरी से शुरू होगी और 14 जनवरी तक चलेगी. इस दौरान शिक्षकों को सर्वेक्षण किट दी जाएगी, जिसे पहनकर वह सर्वे करने के लिए क्षेत्र मं जाएंगे. यह किट उन्हें बच्चों की जानकारी प्राप्त करने में मदद करेगी. यहां बताते चलें की इन टीमों को अपने सर्वे की रिपोर्ट, 18 जनवरी तक समग्र शिक्षा, दिल्ली को देनी होगी.

यह भी पढ़ें-दिल्ली के नौवीं और ग्यारहवीं कक्षा के छात्रों को मिलेगा सपोर्ट मटेरियल, शिक्षा विभाग ने जारी किए निर्देश

ABOUT THE AUTHOR

...view details