नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियुक्त वार्ताकार वरिष्ठ वकील संजय हेगड़े और साधना रामचंद्र आज गुरुवार को एक बार फिर शाहीन बाग पहुंचेंगे. आपको बता दें कि दोनों वार्ताकार कल शाहीन बाग पहुंचे थे और प्रदर्शनकारियों से बातचीत की थी लेकिन कल सभी प्रदर्शनकारियों से पूरी बात नहीं हो पाई थी. इसलिए उन्होंने कहा था कि वह कल एक बार फिर आएंगे.
आज फिर शाहीन बाग जाएंगे सुप्रीम कोर्ट के नियुक्त वार्ताकार - संजय हेगड़े
शाहीन बाग प्रदर्शनकारियों से बात करने के लिए सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियुक्त वार्ताकार वरिष्ठ वकील संजय हेगड़े और साधना रामचंद्र आज एक बार फिर से शाहीन बाग जाएंगे.
![आज फिर शाहीन बाग जाएंगे सुप्रीम कोर्ट के नियुक्त वार्ताकार Shaheen Bagh will reach Supreme Court appointed interlocutor again today](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6134902-thumbnail-3x2-a.jpg)
प्रदर्शनकारियों से बात करेंगे वार्ताकार
सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियुक्त वार्ताकारों ने बुधवार को शाहीन बाग पहुंचकर प्रदर्शनकारियों से बातचीत की और प्रदर्शनकारियों को सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बारे में बताया कि वहां से लौटते वक्त साधना रामचंद्रन और संजय हेगडे़ ने बताया था कि आज हमारी प्रदर्शनकारियों से बात हुई है लेकिन पूरी बात नहीं हो पाई है हम कल फिर आएंगे.
आपको बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने शाहीन बाग प्रदर्शन की वजह से बंद पड़े सड़क को लेकर दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए वरिष्ठ वकील संजय हेगड़े और साधना रामचंद्रन को वार्ताकार नियुक्त किया है. दोनों वार्ताकार बुधवार को शाहीन बाग पहुंचे थे और दोनों वार्ताकारों ने कहा था कल हम फिर आएंगे.