दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

'सनी लियोनी ने बताया अपना मोबाइल नंबर', दिल्ली में हो गया कांड! - सनी लियोनी

फिल्म 'अर्जुन पटियाला' में सनी लियोनी के एक सीन की वजह से दिल्ली का पुनीत अग्रवाल परेशान हो गया है. उसने दिल्ली पुलिस से मदद की गुहार लगाई है.

सनी लियोनी की वजह से परेशान दिल्ली का पुनीत

By

Published : Jul 30, 2019, 3:34 PM IST

नई दिल्ली: हुआ ये है कि दिल्ली के एक लड़के के साथ सनी लियोनी की वजह से सियापा हो गया. अभी-अभी एक फिल्म आई है. नाम है 'अर्जुन पटियाला'. इसके एक सीन में सनी लियोनी फिल्म के हीरो दिलजीत दोसांझ को अपना नंबर देती हैं.

बस यहीं से दिल्ली के एक लड़के की जिंदगी में बड़ा कांड हो गया.

'सनी लियोनी की वजह से परेशान दिल्ली का पुनीत'


दरअसल ये नंबर जो फिल्म के एक सीन में सनी लियोनी बोल रही हैं, वो दिल्ली के पीतमपुरा के एक युवक पुनीत अग्रवाल का है. अब कुछ लोग होते हैं, जो फिल्मों को ज्यादा ही सीरियसली ले लेते हैं. इन्हीं में से कुछ लोग ऐसे भी हैं, जिन्होंने ये सोच लिया कि सचमुच सनी लियोनी ने अपना नंबर दिया है.

अब ये लोग जैसे ही थियेटर से निकले, सबसे पहले वो नंबर मिलाया और इंतजार करने लगे कि सामने से सनी लियोनी फोन उठाएंगी. नंबर जाकर लगा पीतमपुरा के पुनीत को. बार-बार सनी लियोनी के लिए आ रहे फोन से परेशान लड़का अब दिल्ली पुलिस से मदद की गुहार लगा रहा है.

'जरा सनी लियोनी से बात करा दीजिए'

देश छोड़िए, पुनीत अग्रवाल को विदेश से भी ना जाने कितने फोन आ चुके हैं और फरमाइश सिर्फ एक- 'जरा सनी लियोनी से बात करा दीजिए.' फरमाइश पूरी नहीं हो रही है तो कुछ लोग आपत्तिजनक और अश्लील बातें कर उसे परेशान कर रहे हैं.

कोर्ट में जाएगा मामला!

तंग आकर पुनीत अग्रवाल ने मौर्य एंक्लेव थाने में 'अर्जुन पटियाला' फिल्म के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. शिकायत फिल्म के निर्माताओं, टी-सीरीज, भूषण कुमार, दिनेश विजन, निर्देशक रोहित जुगराज और अभिनेत्री सनी लियोनी के खिलाफ दी गई है. पुनीत ने बिना अनुमति के उसके मोबाइल नंबर का फिल्म में इस्तेमाल करने पर कार्रवाई की मांग की है. वो इस मामले को कोर्ट में भी ले जाने की बात कह रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details