दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Summer Camp in Delhi: 11 मई से 10 जून तक चलेगा सरकारी स्कूलों में समर कैंप, इन शिक्षकों की छुट्टी होगी रद्द - summer camp in delhi government schools

दिल्ली के सरकारी स्कूलों में 11 मई से 10 जून तक समर कैंप आयोजित किया जाएगा. छात्रों के लिए समर कैंप का समय सुबह 7.30 बजे से 11.00 बजे तक होगा. यह प्रत्येक दिन (शनिवार, रविवार और सरकारी छुट्टी को छोड़कर) दोनों पालियों में आयोजित होगा. इस दौरान एक क्लास की पीरियड 45 मिनट का होगा

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : May 6, 2023, 11:27 AM IST

नई दिल्ली: दिल्ली के सरकारी स्कूलों में 11 मई से 10 जून तक समर कैंप आयोजित किया जाएगा. इस समर कैंप में तीसरी से आठवीं क्लास के छात्रों को मिशन बुनियाद के तहत पढ़ाया जाएगा. इन्हें पढ़ाने के लिए शिक्षकों की छुट्टी रद्द की जाएगी. हालांकि सभी शिक्षकों की छुट्टी रद्द नहीं होगी. यह स्कूल प्रमुख तय करेंगे कि उन्हें स्कूल में समर कैंप के दौरान छात्रों को पढ़ाने के लिए कितने शिक्षकों की जरूरत है. जिन शिक्षकों को समर कैंप में बुलाया जाएगा, उन्हें ईएल मिलेगा. वहीं, समर कैंप में आयोजित होने वाली मिशन बुनियाद की क्लासेस को लेकर शिक्षा विभाग ने एक परिपत्र जारी किया है. शिक्षा विभाग ने कहा है कि सभी सरकारी स्कूलों में मिशन बुनियाद के क्लासेस आयोजित की जाएंगी. शिक्षा विभाग ने इस संबंध में स्कूलों के प्रमुखों के लिए दिशा निर्देश भी जारी किया है.

शिक्षा विभाग के दिशा निर्देश :सभी सरकारी स्कूलों के प्रमुख तीसरी से आठवीं के सभी विद्यार्थियों को समर कैंप में शामिल होने के लिए आमंत्रित करें. जो छात्र इस समर कैंप में हिस्सा लेंगे, वह अपने माता पिता से एनओसी लेंगे और स्कूल प्रमुख इसे अपने पास सुरक्षित रखेंगे. छात्रों के लिए समर कैंप का समय सुबह 7.30 बजे से 11.00 बजे तक होगा. यह प्रत्येक दिन (शनिवार, रविवार और सरकारी छुट्टी को छोड़कर) दोनों पालियों में आयोजित होगा. इस दौरान एक क्लास की पीरियड 45 मिनट का होगा. इस दौरान छात्रों को हिंदी पढ़ना और लिखना, अंग्रेजी-पढ़ना और लिखना, गणित की बुनियादी संख्यात्मक गतिविधियां, सह पाठ्यचर्या गतिविधियों, बच्चों के वर्तमान पठन और संख्यात्मक स्तर को ध्यान में रखते हुए सत्रों का आयोजन किया जाएगा. 30 मिनट के अवकाश की योजना बनाई जानी चाहिए,दो सत्रों के बाद, जिसके दौरान छात्रों को जलपान वितरित किया जाना चाहिए.

एक क्लास में सिर्फ 30 बच्चे :शिक्षा विभाग ने अपने निर्देश में कहा है कि प्रत्येक कक्षा में सिर्फ 25-30 छात्र ही होने चाहिए. इनके लिए शिक्षक भी होने चाहिए. समर कैंप में प्रतिनियुक्त सभी शिक्षक प्रातः 7:00 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक विद्यालय में उपस्थित रहेंगे. कक्षाओं के बाद के समय का उपयोग छात्रों के काम का आकलन करने और अगले दिन की योजना बनाने के लिए किया जाना चाहिए, जिसमें वर्कशीट, गतिविधि रोस्टर या एचओएस द्वारा उन्हें सौंपे गए किसी अन्य कार्य को तैयार करना शामिल है. स्कूल पुस्तकालय सुबह 7.00 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक खुला रहेगा. पुस्तकालयाध्यक्ष/पुस्तकालय प्रभारी समर कैंप की संपूर्ण अवधि के दौरान उपस्थित रहेंगे.

ये भी पढ़ेंः Security in Tihar: टिल्लू ताजपुरिया की हत्या के बाद सिसोदिया और सत्येंद्र जैन के सैर करने पर लगी रोक

समर कैंप का औपचारिक समापन 10 जून 2023 को होगा और इस दिन स्कूल स्तरीय समापन कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. माता-पिता को अपने बच्चों के स्तर को देखने और अपने बच्चे की रचनात्मकता की एक झलक पाने के लिए आमंत्रित किया जा सकता है. शिक्षकों के लिए समर कैंप की अवधि 11 मई से 12 जून, 2023 तक मानी जा सकती है. डीडीई (जोन) को छात्रों की सुरक्षा सहित समर कैंप के सुचारू संचालन को सुनिश्चित करने के लिए नियमित रूप से ऐसे स्कूलों का दौरा करना चाहिए. दिन में दो स्कूलों का दौरा करेंगे. स्कूलों के प्रमुख स्वच्छ और सुरक्षित पेयजल और बुनियादी सुविधाएं सुनिश्चित करेंगे.

ये भी पढ़ेंः Accident On Noida Expressway: शादी से लौट रहे परिवार की पेड़ से टकराई कार, बच्चे सहित दंपति की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details