नई दिल्लीः मनी लॉड्रिंग मामले में तिहाड़ जेल में बंद सुकेश चंद्रशेखर ने उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना के नाम पत्र लिखकर उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और मंत्री सत्येंद्र जैन पर गंभीर आरोप लगाया है. उनने दावा किया है कि सिसोदिया और जैन के मोबाइल नंबरों से परिवार पर दबाव बनाया जा रहा है. इसके अलावा धमकी दी जा रही है. पत्र में दावा किया है कि परिवार को सिसोदिया से जुड़े मोबाइल नंबर से धमकी मिल रही है. उसने उपराज्यपाल को पूरी विस्तार से इसके बारे में बताया है.
सुकेश ने पत्र में लिखा है कि इन लोगों ने अवैध तरीके से जेल रिकॉर्ड से मेरे परिवार का नंबर निकाल लिया है. जेल प्रशासन इनके कंट्रोल में आता है इसलिए पावर का इस्तेमाल गलत तरीके से किया जा रहा है. मेरे और मेरे परिवार की सुरक्षा में एक बड़ी चूक है. सवाल तो यह उठता है कि जेल के अंदर सत्येंद्र जैन कैसे फोन इस्तेमाल करते हैं, या फिर उनके इशारों पर कौन उनका फोन इस्तेमाल कर रहा है.
साथ ही सुकेश ने लिखा है कि समझ नहीं आ रहा है कि मनीष सिसोदिया क्यों जल्दीबाजी में संपर्क करना चाहते हैं. उसका सवाल है कि वह लगातार अपने आधिकारिक एक नंबरों से क्यों कॉल कर रहे हैं?
यह भी पढ़ेंः सुकेश चंद्रशेखर का पत्र के जरिए नया आरोप, कहा- सत्येंद्र जैन ने 20 मिलियन डॉलर रुपयों में बदलवाए
सुकेश ने दावा किया है कि सिसोदिया और सत्येंद्र के मोबाइल नंबरों से उनके परिवार पर दबाव बनाया जा रहा है. उसे धमकियां मिल रही है कि अगर समझौता कर शिकायत वापस नहीं ली गई तो जेल में ही जीवन को नर्क बना दिया जाएगा.
यह भी पढ़ेंः केजरीवाल और सिसोदिया ने स्कूलों में टैबलेट सप्लाई के लिए मांगी थी रिश्वत, पत्र के जरिए सुकेश का एक और आरोप
कमेटी के जेल का दौरा करने के बाद मिला धमकियांःसुकेश चंद्रशेखर ने लिखा है कि 15 नवंबर को उपराज्यपाल द्वारा गठित कमेटी ने जेल का दौरा किया था. उसके बाद 16 और 17 नवंबर को मेरे परिवार को एक अनजान नंबर से धमकी मिली. फोन पर जेके उर्फ जय किशन नाम का शख्स था. उसने दावा किया है कि वह जाकिशन से सत्येंद्र जैन के साथ मिला था और वह यूपी में रहता है.
बात नहीं मानने पर हत्या की धमकीःपत्र में लगाए गए आरोपों के मुताबिक, जय किशन ने सुकेश के परिवार से कहा कि वे समझाए कि सत्येंद्र जैन के खिलाफ ना जाएं, सहयोग करें. लिखा गया है कि जैन साहब समझौते के लिए तैयार हैं. उसका डबल पैसा लौटा दिया जाएगा. बस 8 दिसंबर 2022 तक चुप रहे नहीं तो जेल में टॉर्चर का हत्या कर दी जाएगी. बता दें, इससे पहले भी अपने वकील के माध्यम से उपराज्यपाल और मीडिया के नाम पत्र लिखकर आप नेताओं पर सनसनीखेज आरोप लगा रहा है.