दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

सुकेश ने उपराज्यपाल को लिखी तीसरी चिट्ठी, लगाए गए आरोपों की सीबीआई जांच कराने की मांग - सुकेश ने उपराज्यपाल ने लिखी तीसरी चिट्ठी

दिल्ली की जेल में बंद महाठग सुकेश चंद्रशेखर ने तीसरी चिट्ठी दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना को लिखी (Another letter bomb by Sukesh Chandrashekhar) है. सुकेश ने अपने लगाए गए आरोपों की सीबीआई जांच कराने की मांग की है.

Sukesh wrote third letter to LG
Sukesh wrote third letter to LG

By

Published : Nov 7, 2022, 9:09 AM IST

Updated : Nov 7, 2022, 10:44 AM IST

नई दिल्ली: दिल्ली की जेल में बंद महाठग सुकेश चंद्रशेखर ने तीसरी चिट्ठी दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना को लिखी (Another letter bomb by Sukesh Chandrashekhar) है, जिसमें सुकेश ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Chief Minister Arvind Kejriwal), मंत्री कैलाश गहलोत (Minister Kailash Gehlot) और सत्येंद्र जैन (Satyendra Jain) को लेकर पहले जो शिकायतें की थीं, उन आरोपों की सीबीआई जांच कराने की मांग की है.

बताया जा रहा है कि तीसरी चिट्ठी में सुकेश ने पूर्व जेल अधिकारियों को जो पैसे दिए हैं, उसकी विस्तृत जानकारी भी दी है. गत चार दिन पहले सुकेश चंद्रशेखर ने जेल में बंद सत्येंद्र जैन तथा आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल, मंत्री कैलाश गहलोत पर पैसे के लेनदेन का आरोप लगाया था, जिसमें डिनर पार्टी का जिक्र किया था. इस संबंध में मीडिया को संबोधित करते हुए पत्र भी लिखा था. अब एक तीसरी चिट्ठी उसने उपराज्यपाल के नाम लिखकर उन आरोपों की सीबीआई जांच कराने की मांग की है. इस पत्र में सुकेश ने यह भी लिखा है कि जेल में उसकी जान को खतरा है. सुकेश फिलहाल दिल्ली के मंडोली जेल में बंद हैं.

सुकेश ने उपराज्यपाल को लिखी तीसरी चिट्ठी

ये भी पढ़ें: कॉनमैन सुकेश ने 'AAP' मंत्री पर लगाया गंभीर आरोप, कहा- सुरक्षा के लिए दिये 10 करोड़ रुपये

दो दिन पहले सुकेश ने अपनी चिट्ठी में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Chief Minister Arvind Kejriwal) और सत्येंद्र जैन (Satyendra Jain) को लेकर कई दावे किए हैं और साथ ही साल 2017 में डिनर पार्टी का जिक्र करते हुए फंड को लेकर भी काफी कुछ लिखा था. अपने पत्र में सुकेश चंद्रशेखर ने दिल्ली के सीएम केजरीवाल को संबोधित करते हुए सवालिया लहजे में कहा है कि अगर मैं देश का सबसे बड़ा ठग हूं तो आपने मेरे जैसे ठग को राज्यसभा सीट का ऑफर देकर 50 करोड़ रुपये क्यों लिए? सुकेश ने आगे ये भी सवाल किया है कि मुझसे आपने और कारोबारियों को पार्टी से जोड़कर 500 करोड़ रुपये जुटाने के लिए कहा था. इसके बदले मुझे पार्टी में कर्नाटक में बड़ा पद भी ऑफर किया जा रहा था. चार पन्ने के पत्र में सुकेश चंद्रशेखर ने हैदराबाद के होटल हयात में डिनर पार्टी का जिक्र करते हुए कहा है कि साल 2016 में आप क्यों मेरी डिनर पार्टी में शरीक हुए थे, मैंने आपको उस समय 50 करोड़ रुपये भी दिए थे. सुकेश चंद्रशेखर ने आगे कहा कि उस पार्टी में सत्येंद्र जैन भी आपके साथ थे. ये पैसा मैंने आपको कैलाश गहलोत के असोला फार्म पर दिए थे.

सुकेश ने उपराज्यपाल को लिखी तीसरी चिट्ठी

बता दें कि बीते दिनों केंद्रीय गृह मंत्रालय ने जेल में बंद दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन को मिलने वाली सुविधाओं पर रिपोर्ट मांगी थी. मंत्रालय ने दिल्ली सरकार के मुख्य सचिव से यह रिपोर्ट मांगी है. पिछले दिनों ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) ने अदालत को कहा था कि सत्येंद्र जैन अपने प्रभाव का इस्तेमाल कर जेल में सुविधाएं ले रहे हैं, उन्हें सुविधाएं मुहैया भी कराई जा रही है. ईडी ने अदालत को बताया था कि तिहाड़ जेल में मंत्री सत्येंद्र जैन को ना केवल हेड मसाज दिया जा रहा है, बल्कि उन्हें समय-समय से फुट मसाज और बैक मसाज जैसी सुविधाएं भी दी जा रही हैं. इसी मामले में शुक्रवार को तिहाड़ जेल के महानिदेशक संदीप गोयल को वहां से हटाया गया है.

ये भी पढ़ें: सुकेश का दावा, केजरीवाल ने 500 करोड़ रुपए जुटाने के लिए कहा था

बताया जाता है ईडी ने अदालत को एक वीडियो भी दिया है. वीडियो फुटेज पेश करते हुए ईडी ने जेल अधीक्षक पर जेल मैन्युअल का उल्लंघन करते हुए सत्येंद्र जैन को मुलाकात में ढील देने का भी आरोप लगाया है. मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में जेल में बंद मंत्री सत्येंद्र जैन को लेकर ठग सुकेश चंद्रशेखर ने दावा किया है कि उसने आप नेता सत्येंद्र जैन 10 करोड़ रुपये प्रोटेक्शन मनी के तौर पर दिए हैं. इसकी पुष्टि सुकेश के वकील एके सिंह ने की है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Nov 7, 2022, 10:44 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details