दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Sukesh Letter To LG : एलजी को महाठग सुकेश का पत्र, कहा-अरविंद केजरीवाल परिवार को दे रहे धमकी

दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद सुकेश चंद्रशेखर ने सीएम अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी पर धमकाने का आरोप लगाया है. उसने इस संबंध में एलजी को पत्र लिखा है और एलजी से इस मामले में हस्तक्षेप करने की मांग रखी है.

delhi news
जेल में बंद सुकेश चंद्रशेखर

By

Published : Mar 11, 2023, 10:32 AM IST

Updated : Mar 11, 2023, 12:04 PM IST

नई दिल्ली: ठगी के मामले में जेल में बंद सुकेश चंद्रशेखर ने दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना को पत्र लिखकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर उसे परेशान करने का आरोप लगाया है. सुकेश का आरोप है कि उसे जेल में बंद आम आदमी पार्टी (आप) नेता एवं मंत्री सत्येंद्र जैन के खिलाफ अपनी शिकायत वापस लेने के लिए धमकी मिल रही है.

उन्होंने एलजी से गुहार लगाई है कि वह इस मामले में हस्तक्षेप करें और यह सुनिश्चित करें कि आम आदमी पार्टी के नेता उसे परेशान न करें. अपने वकील के माध्यम से भेजे पत्र में सुकेश चंद्रशेखर ने कहा अरविंद केजरीवाल और उनके कुछ साथी उसके परिवार वालों को धमका रहे हैं. उसने केजरीवाल को भी संबोधित करते हुए कहा है कि अब अरविंद केजरीवाल और दिल्ली के मंत्री कैलाश गहलोत बहुत जल्द जेल जाने वाले हैं. इसलिए वह अब ड्रामा बंद करें.

सुकेश ने कहा कि केजरीवाल के दो मंत्रियों के जेल जाने से जनता के सामने उनकी पोल खुल गई है. अब वह कट्टर ईमानदारी का ढोंग रचना बंद करें और जेल जाने के लिए तैयार हो जाएं. सुकेश का आरोप है कि उसके परिवार को लगातार धमकी मिल रही है. उसके परिवार के बारे में आम आदमी पार्टी के लोग लगातार गलत बयानबाजी कर रहे हैं और अफवाह फैला रहे हैं. केजरीवाल आग के साथ खेल रहे हैं, क्योंकि आप मुझे अच्छी तरीके से जानते हैं. इसलिए आग से खेलना बंद कीजिए.

ये भी पढ़ें :Delhi liquor policy case : आज ईडी के सामने पेश होंगी के कविता, दिल्ली में तेलंगाना सीएम आवास के बाहर जुटे बीआरएस कार्यकर्ता

अपने पत्र में सुकेश चंद्रशेखर ने लिखा है कि मनीष सिसोदिया जेल के अंदर फार्म हाउस जैसे सुख सुविधाओं वाले वार्ड में रह रहे हैं और उनके नेता बाहर अफवाह फैला रहे हैं कि उनकी जान खतरे में है. उसने कहा कि जब दिल्ली की जेलें दिल्ली सरकार के अधीन है तो फिर मनीष सिसोदिया की जान को खतरा किससे हो सकता है. उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार के भ्रष्ट जेल अधिकारियों के कारण उनके दोनों मंत्री जेल में मौज कर रहे हैं और बाहर उनके बारे में जान का खतरा होने की अफवाह फैलाई जा रही है. अगर केजरीवाल सरकार में हिम्मत है तो वह इन वार्डों में सीसीटीवी कैमरे लगाए और वहां की फुटेज मीडिया के लिए जारी करें.

ये भी पढ़ें :Delhi Liquor Scam: कोर्ट में सुनवाई के दौरान सिसोदिया के चेहरे पर दिखे कई रंग

Last Updated : Mar 11, 2023, 12:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details