नई दिल्ली:धोखाधड़ी के आरोप में दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद सुकेश चंद्रशेखर ने अयोध्या मंदिर में रामलला की मूर्ति के लिए सोने का मुकुट दान करने की अनुमति मांगी है. इसके लिए उसने श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के प्रमुख को दो पेज का पत्र लिखा है. इस पत्र में उसने लिखा है कि वह राम लला की मूर्ति के लिए एक मुकुट दान करना चाहते हैं.
अयोध्या राम मंदिर में सोने और हीरों का मुकुट दान करना चाहता है सुकेश चंद्रशेखर, लिखा पत्र - सुकेश चंद्रशेखर
ठग सुकाश चन्द्रशेखर ने राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के प्रमुख को दो पन्नों का एक पत्र लिखा है, जिसमें उसने अयोध्या राम मंदिर में राम लला की मूर्ति के लिए 11 किलो सोने और 111 हीरों से जड़ित मुकुट दान करने की इच्छा जताई है. Sukesh wants to donate crown to Ayodhya, Sukesh written letter from jail
Published : Nov 4, 2023, 2:25 PM IST
सुकेश ने 11 किलो सोने और 111 हीरे का बना मुकुट दान करने की इच्छा जताई है. उसने अपने वकील के माध्यम से ट्रस्ट को पत्र लिखा है. इस पत्र में कहा गया है कि, "जो मुकुट दान करना चाहता है उसका वजन 11 किलो और वह 24 कैरेट सोने से बना होगा. इसके अलावा इस मुकुट में 111 हीरे भी लगे होंगे, हर हीरे का वजन 5 कैरेट होगा. इसके साथ ही मुकुट के बीच में एक पन्ना रत्न जड़ा होगा, जो 50 कैरेट का होगा. राम लला के लिए यह मुकुट दक्षिण भारत के एक मशहूर ज्वैलर्स से तैयार करवाने की बात कही है.
- यह भी पढ़ें-Delhi Liquor Scam: मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपी सुकेश चंद्रशेखर का बड़ा दावा, कहा- अब अगला नंबर केजरीवाल का
पत्र में सुकेश ने आगे लिखा है कि वो और उसका परिवार श्री राम के भक्त हैं और श्री राम की कृपा से ही उसके जीवन में सारी चीज मिली हुई है, इसलिए वह इस दान को ऐतिहासिक मंदिर के लिए देना चाहता है. सुकेश द्वारा लिखे गए पत्र के अनुसार वकील मुकुट दान करेंगेदान के लिए, चंद्रशेखर ने अपने स्टाफ सदस्यों और अपने कानूनी सलाहकार अनंत मलिक को अधिकृत किया है, जो ट्रस्ट को मुकुट भेंट करेंगे. वे सुनिश्चित करेंगे कि आवश्यक बिल, रसीदें और प्रमाणपत्र प्रदान करने सहित ताज से संबंधित सभी कानूनी औपचारिकताएं पूरी की जाएं. दिसंबर के पहले सप्ताह तक सोने का मुकुट तैयार होने की उम्मीद है.