नई दिल्ली: 200 करोड़ रुपये की ठगी के मामले में आरोपी सुकेश चंद्रशेखर ने मीडिया रिपोर्ट के जरिए बाहर आई आरोप-पत्र में दर्ज बयानों का पत्र लिखकर खंडन किया है. सुकेश ने जैकलीन फर्नांडिस और नोरा फतेही के बयानों का खंडन करते हुए कहा कि दोनों अभिनेत्रियों ने उससे गिफ्ट मांगे थे. सुकेश ने नोरा फतेही के बयानों को गलत बताते हुए कहा कि वह लगातार जैकलीन से दूरी बनाने के लिए कहती थी. नोरा ने सुकेश से उसे गिफ्ट में रेंज रोवर कार देने की मांग की थी.
बता दें मीडिया रिपोर्ट के अनुसार दोनों अभिनेत्रियों ने दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा के समक्ष सीआरपीसी की धारा 164 के तहत बयान दर्ज कराए थे. इन बयानों के आधार पर मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया कि अभिनेत्रियों को जेल में सुकेश से मिलने के लिए लाया गया था. इसके लिए उन्हें मोटी रकम दी गई थी. वहीं उन्हें महंगे गिफ्ट दिए जाने और अन्य कई खुलासे किए गए थे. इसको लेकर सुकेश ने अब अपने अधिवक्ताओं के जरिए पत्र लिखकर नोरा फतेही द्वारा किए गए दावों का खंडन किया है.
सुकेश ने कहा कि नोरा फतेही लगातार उन्हें फोन करती थी और एक म्यूजिक स्टूडियो बनाने के लिए बॉबी को मदद करने के लिए कहती थी, जो उन्होंने किया भी. अभिनेत्री उससे महंगे बैग और गहने चाहती थे जो कि उसने दिए भी. हालांकि सुकेश ने जैकलीन फर्नांडिस के किसी भी बयान पर आपत्ति नहीं जताई और सुकेश ने कहा कि वह जैकलिन के साथ एक सीरियस रिलेशनशिप में थे. इसीलिए वह नोरा फतेही से थोड़ी दूरी बरत रहे थे. सुकेश ने कहा कि वह जैकलीन के किसी भी बयान पर कोई भी टिप्पणी नहीं करेंगे. वह जो कुछ भी चाहे वह कर सकती है, क्योंकि इस पूरे मामले में उनके बॉलीवुड करियर को बेहद प्रभावित किया है.