नई दिल्ली: मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में जेल में बंद महाठग सुकेश चंद्रशेखर द्वारा पत्र लिखकर आम आदमी पार्टी के नेताओं पर गंभीर आरोप लगाने का क्रम जारी है. शुक्रवार देर शाम अपने वकील अशोक सिंह के जरिए मीडिया को जारी पत्र (sukesh chandrashekhar new letter) में सुकेश ने आप नेताओं और दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन पर गंभीर आरोप लगाए हैं. इसमें सुकेश ने लिखा कि सत्येंद्र जैन ने मुझसे फरवरी 2017 में फोन कर 20 मिलियन डॉलर (बिटकॉइन का हिस्सा) को रुपए में बदलवाने के लिए मदद मांगी थी. सत्येंद्र जैन के अपने परिचित से बैंगलोर की मशहूर डिस्टलरी कंपनी के मालिक के पास से डॉलर उठाने के लिए कहा गया था. साथ ही डॉलर के कन्वर्जन के बदले उचित कीमत देने की बात भी कही गई थी.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सुकेश ने यह भी लिखा कि सत्येंद्र जैन द्वारा करीब 30 से 40 कॉल के बाद मैंने अपने स्टाफ गोपीनाथ और रवि से उनका काम कराया. यह पैसा आम आदमी पार्टी को दिल्ली में दिया जा रहा था. सुकेश ने आगे लेटर में पूछा कि केजरीवाल जवाब दें कि ये पैसा किसका था? वो ज्वेलर कौन था, जिसके यहां ये 4 बैग डिलीवर किए गए थे? डिस्टलरी कंपनी का वो मालिक कौन था? सुकेश ने लेटर लिखकर केजरीवाल से सवाल-जवाब किए हैं.