नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) में जल्दी मानसून का आगमन होने वाला है.इस बीच राजधानी दिल्ली में कुछ दिन पहले ही बरसात की वजह से यह स्पष्ट हो गया कि इस बार की दिल्लीवासियों को जलभराव की समस्या का सामना करना पड़ सकता है. वहीं इस बीच जल जनित बीमारियों (Water borne diseases) की दस्तक राजधानी दिल्ली में हो चुकी है.
निगम की डिस्पेंसरी और पॉलीक्लिनिक में जल जनित बीमारियों के पर्याप्त मात्रा में दवा उपलब्ध है.
अभी तक देश की राजधानी दिल्ली में डेंगू (Dengue) के 25 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं. जिसको देखते हुए निगम के द्वारा डेंगू (Dengue) मलेरिया, चिकनगुनिया के लिए जरूरी सभी इंतजाम किए जा रहे हैं. डीबीसी कर्मचारियों ने घर-घर जाकर लार्वा की चेकिंग ना सिर्फ शुरू कर दी है बल्कि दवाइयों का छिड़काव भी लगातार किया जा रहा है. साथ ही साथ लोगों में भी इन तीनों जल जनित बीमारियों (Water borne diseases) के प्रति जागरूकता फैलाई जा रही है।
ये भी पढ़ें-उत्तरी दिल्ली नगर निगम के मेयर ने नर्सों को किया सम्मानित
मेयर ने बातचीत के दौरान कहा कि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को सभी जरूर दिशा निर्देश दे दिए गए हैं. निगम के पॉलीक्लिनिक और डिस्पेंसरी में जल जनित बीमारियों (Water borne diseases) के मद्देनजर सभी प्रकार की दवा (Medicine) भरपूर मात्रा में मौजूद है. साथ ही साथ यदि जरूरत पड़ी तो निगम के अस्पतालों में डीडीएमए से इजाजत लेकर बदलाव भी किए जाएंगे।
ये भी पढ़ें-North MCD मेयर ने बच्चों के covid Hospital का निरीक्षण किया, 100 बेड होंगे उपलब्ध
नॉर्थ एमसीडी (North MCD ) के मेयर जयप्रकाश ( Mayor Jayaprakash) ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान यह स्पष्ट कर दिया है कि निगम ने वर्तमान हालातों को देखते हुए जल जनित (Water borne diseases) बीमारियों के मद्देनजर सभी तैयारियां पूरी कर ली है. निगम के पॉलीक्लिनिक और डिस्पेंसरी में जल जनित बीमारियों बीमारियों के उपचार के लिए पर्याप्त मात्रा में दवा (Medicine) उपलब्ध है. जबकि निगम के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को भी इस संबंध में विशेष निर्देश दे दिए गए हैं. साथ ही अगर जरूरत पड़ी तो डीडीएमए से इजाजत लेकर निगम के अस्पतालों में भी जो बदलाव किए जाने हैं वह किए जाएंगे.
ये भी पढ़ें-उत्तरी दिल्ली नगर निगम के मेयर ने बालक राम हॉस्पिटल का लिया जायजा