नई दिल्ली:नेशनल हेराल्ड मामले में बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी का दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट में क्रॉस-एग्जामिनेशन किया गया. स्वामी का क्रॉस एग्जामिनेशन सोनिया गांधी और राहुल गांधी की ओर से वकील आरएस चीमा और तरन्नुम चीमा ने किया. इस मामले पर अगली सुनवाई 28 सितंबर को होगी.
क्रास-एग्जामिनेशन के दौरान चीमा ने स्वामी को 1 अप्रैल 2008 का नेशनल हेराल्ड और कौमी आवाज अखबारों को दिखाया जिसमें दोनों अखबारों के प्रकाशन को अस्थाई रुप से बंद करने की बात थी. चीमा ने स्वामी से पूछा कि क्या आपने उस दिन के संपादकीय को हू-ब-हू अपनी याचिका में लगाया था तब स्वामी ने कहा कि हमने उस आलेख के वेबलिंक का पूरा एड्रेस दिया है. हम कुछ भी छिपाने की कोशिश नहीं कर रहे हैं.
स्वामी के बयान का वकील चीमा ने विरोध किया
स्वामी ने कहा कि नेशनल हेराल्ड अखबार का प्रकाशन 7 अप्रैल 2016 से दूसरी जगह से शुरू किया गया. ये कोर्ट की ओर से समन जारी करने के बाद शुरू किया गया. इसलिए ये साफ है कि आठ साल बीत जाने के बाद काफी सोच समझकर इसे शुरू किया गया. जब प्रकाशन बंद किया गया था तो अखबार के सभी कर्मचारियों को वीआरएस दे दिया गया था. स्वामी ने कहा कि ऐसा इसलिए किया गया क्योंकि डीडीए और शहरी विकास मंत्रालय ने हेराल्ड हाउस लेने की कार्रवाई शुरू कर दी थी. ये मामला सुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन है. स्वामी के इस बयान का वकील चीमा ने विरोध किया.
चीमा ने स्वामी से पूछा कि आपको कब पता चला कि नेशनल हेराल्ड का प्रकाशन शुरू हो गया है, तब स्वामी ने कहा कि जब इसके बारे में अखबारों में विज्ञापन दिया गया. स्वामी ने कहा कि हमने अपने बयान में इसका जिक्र नहीं किया था कि नेशनल हेराल्ड का प्रकाशन फिर शुरू किया गया. हमने इसके बारे में कुछ नहीं लिखा. स्वामी ने कहा कि यह कहना गलत है कि हमने ऐसी तस्वीर बनाई कि अखबार स्थायी रुप से बंद हो गया है.
अखबार को बंद करने की योजना बनाई गई-स्वामी
चीमा ने पूछा कि क्या आप एजेएल के 2010-11 के बैलेंस शीट पर भरोसा करते हैं तब स्वामी ने कहा कि हम पहले उस पर भरोसा नहीं करते थे लेकिन जब हमारे गवाह ने वह हमें दिया तब हमें भरोसा हुआ. स्वामी ने कहा कि बैलेंस शीट से ऐसा कहीं नहीं लगा कि बंदी स्थायी नहीं थी. चीमा ने कहा कि क्या आपको ऐसा नहीं लगता कि कांग्रेस ने एजेएल की मदद कर अपना कर्तव्य पूरा किया है. तब स्वामी ने कहा कि अखबार को बंद करने की जानबूझकर योजना बनाई गई.