स्वामी का कहना है कि देश को नेहरू से मुक्ति मिल गई है. इसलिए अब राम मंदिर का निर्माण किया जा सकता है. स्वामी ने कहा कि राम जन्मभूमि मंदिर हमारी अस्मिता का चिन्ह है. जिसे हमसे छीना गया पहले 600 साल हिंदुओं ने लड़ाई लड़ी फिर अंग्रेज आए उनसे मुक्ति मिली और फिर नेहरू देश के प्रधानमंत्री बने फिर उनसे मुक्ति मिली. आज हिंदुत्व की पार्टी सत्ता में है तो राम जन्म भूमि को मुक्त कराना हमारी अस्मिता से जुड़ा है.
नेहरू नहीं नेताजी थे देश के पहले प्रधानमंत्री: सुब्रमण्यम स्वामी
नई दिल्ली: सुब्रमण्यम स्वामी दिल्ली विश्वविद्यालय में राम जन्मभूमि आंदोलन पर आयोजित एक सेमिनार में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने दावा किया है कि जवाहरलाल नेहरू देश के पहले प्रधानमंत्री नहीं थे. देश के पहले प्रधानमंत्री नेताजी सुभाष चंद्र बोस थे जिन्होंने 1943 में पहली बार तिरंगा फहराया था.
नेहरू नहीं नेताजी थे देश के पहले प्रधानमंत्री: सुब्रमण्यम स्वामी
राम मंदिर बनना निश्चित है
सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा कि अगर 2019 के चुनाव से पहले राम मंदिर नहीं बना तो इससे निराश होने की जरूरत नहीं. चुनाव के बाद राम जन्मभूमि पर राम मंदिर का निर्माण किया जाएगा. राम मंदिर बनना निश्चित है उसके बाद काशी और मथुरा का काम भी बाकी है.