नई दिल्लीःएमसीडी की कार्रवाई के कारणसुभाष नगर इलाके के लोग बेहद खफा नजर आ रहे हैं. निगम की ओर से देखभाल नहीं होने कारण पार्क की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है. स्थानीय लोगों ने बताया कि यहां पार्किंग भी बनी हुई है, लेकिन बदहाल स्थिति के कारण लोग गाड़ी भी खड़ी नहीं कर पा रहे हैं. लोगों ने एमसीडी पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है.
सुभाष नगरः पार्क की समस्या को लेकर स्थानीय लोग खफा
एमसीडी द्वारा पार्किंग तोड़े जाने को लेकर भाष नगर इलाके के लोग बेहद खफा नजर आ रहे हैं और एमसीडी पर लापरवाही बरतने का आरोप लगा रहे हैं.
दरअसल स्थानीय लोगों को पार्किंग की जगह नहीं थी. इस वजह से लोगों ने पार्क में ही पार्किंग बनाए जाने का प्रस्ताव रखा था, जिसे एमसीडी ने मान लिया. उसके बाद लोगों ने अपने खर्चे से यहां पार्किंग बनवाया, लेकिन इस समय एमसीडी द्वारा पार्किंग के हिस्से को पूरी तरह से तोड़ दिया गया गया है और पार्क पर ताला लगा दिया है.
अब स्थानीय लोग पार्किंग की मांग कर रहे हैं और एमसीडी पर दोष डाल रहे हैं. वहीं स्थानीय पार्षद से मिली जानकारी के अनुसार यहीं के एक निवासी की शिकायत पर एमसीडी इस पार्क को फिर से विकसित करने में जुटी है.