नई दिल्ली: यदि आप दिल्ली यूनिवर्सिटी से एमबीए की पढ़ाई करना चाहते हैं और आप सीयूईटी (पीजी) की परीक्षा में शामिल नहीं हुए हैं तो घबराने की जरूरत नहीं है. आप फिर भी एमबीए पाठ्यक्रम में दाखिला ले सकते हैं. दरअसल, दिल्ली यूनिवर्सिटी की एसओएल में परस्नातक के कई कोर्सेज में दाखिला के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. इन कोर्सेज में एमबीए का पाठ्यक्रम भी है.
एमबीए में दाखिला लेने के संबंध में उम्मीदवार एसओएल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर पूरी जानकारी ले सकते हैं. एसओएल ने अपने एक नोटिस में कहा है कि स्नातकोत्तर प्रवेश 2023-24 शुरू कर दिया गया है. प्रस्तावित स्नातकोत्तर कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए किसी सीयूईटी की आवश्यकता नहीं है. इच्छुक उम्मीदवार एसओएल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर 6 परस्नातक पाठ्यक्रम में दाखिला के लिए पंजीकरण करा सकते हैं.
पीजी के हैं यह कोर्सेज
- मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (एमबीए)
- मास्टर ऑफ आर्ट्स (हिंदी) एमए
- मास्टर ऑफ आर्ट्स (हिस्ट्री)
- मास्टर ऑफ आर्ट्स (पॉलिटिकल साइंस)
- मास्टर ऑफ आर्ट्स (संस्कृत)
- मास्टर ऑफ कॉमर्स (एम.काम)
एक जुलाई से इन कोर्सेज के लिए दाखिला प्रक्रिया शुरू हो गई है. एसओएल ने कहा है कि दाखिला के लिए उम्मीदवार https://soladmission.samarth.edu.in/pg/. पर जाकर पंजीकरण करा सकते हैं. आखरी तारीख 15 अगस्त है.
डीयू में स्नातक के लिए 2 लाख से ज्यादा रजिस्ट्रेशनःदिल्ली यूनिवर्सिटी (डीयू) के रेगुलर कॉलेज में दाखिला के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया जारी है. डीयू दाखिला से जुड़े अधिकारी के अनुसार, स्नातक पाठ्यक्रम में अब तक कुल 2,07,683 पंजीकरण हुए हैं. कुल 1,41,883 आवेदन जमा कराए गए हैं. 65,800 आवेदन अभी जमा नहीं हुए हैं.
बता दें, डीयू के रेगुलर कॉलेज में दाखिला के लिए डीयू वीसी प्रो योगेश सिंह ने बीते माह सीएसएएस पोर्टल शुरू किया था. इस पोर्टल के माध्यम से दाखिला का पूरा प्रोसेस होना है. अभी दाखिला का पहला चरण चल रहा है. CUET (UG) के परिणाम आने के बाद स्नातक पाठ्यक्रम में दाखिला के लिए दूसरा चरण शुरू होगा. इसमें आवेदक को अपना CUET अंक देना होगा. इसके बाद कॉलेज का चयन सीट अलॉटमेंट के बाद दाखिला पूर्ण होगा.
यह भी पढ़ेंः DU Admission: DU में कोरियन, चाइनीज और जापानी भाषा का कोर्स शुरू, ऐसे करें आवेदन