नई दिल्ली:जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय चरणबद्ध तरीके से छात्रों के लिए खुल रहा है, लेकिन अभी भी छात्रों को लाइब्रेरी के खुलने का इंतजार है. जिसको लेकर जेएनयू छात्र संघ के नेतृत्व में छात्रों ने सेंट्रल लाइब्रेरी खोलने मांग को लेकर प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रदर्शनकारी छात्रों ने विश्वविद्यालय प्रशासन और यूजीसी के खिलाफ नारेबाजी की.
जेएनयू : लाइब्रेरी खोलने को लेकर छात्र संघ ने किया प्रदर्शन - जेएनयू में लाइब्रेरी खोलने की मांग
जेएनयू में छात्रों ने सेंट्रल लाइब्रेरी खोलने मांग को लेकर प्रदर्शन किया. उन्होंने विश्वविद्यालय प्रशासन से जल्द लाइब्रेरी खोलने की मांग की है.
प्रदर्शन कर रहे जेएनयू छात्र संघ के उपाध्यक्ष साकेत मून ने कहा कि छात्रों के लिए चरणबद्ध तरीके से विश्वविद्यालय खुल गया है लेकिन विश्वविद्यालय का सबसे अहम हिस्सा लाइब्रेरी अभी तक छात्रों के लिए बंद है, जिसकी वजह से छात्रों को पढ़ाई करने में काफी परेशानी आ रही है. उन्होंने विश्वविद्यालय प्रशासन से जल्द लाइब्रेरी खोलने की मांग की है.
विश्वविद्यालय खुल रहे हैं तो लाइब्रेरी खोलने में क्या परेशानी
प्रदर्शन कर रहे छात्र संघ के महासचिव सतीश चंद्र यादव ने कहा कि लाइब्रेरी के बंद होने की वजह से छात्रों को नोट्स बनाने में काफी दिक्कत आ रही है. उन्होंने कहा कि जब विश्वविद्यालय छात्रों के लिए खुल रहे हैं तो लाइब्रेरी को खोलने में विश्वविद्यालय प्रशासन क्यों हिचक रहा है, यह बात समझ से परे है. उन्होंने अपनी मांगों को लेकर जेएनयू चीफ लाइब्रेरियन को ज्ञापन सौंपा है.