नई दिल्ली : धीरे-धीरे दिसंबर का महीना खत्म होने जा रहा है और लोग नए साल 2023 का स्वागत करने के लिए तैयार है. रविवार 25 दिसंबर को देशभर के गिरजाघरों में क्रिसमस का जश्न मनाया जा रहा है. कोरोना महामारी के ठीक दो साल बाद ऐसा जश्न देखने को मिल रहा है. दिल्ली के गिरजाघरों में भी ईसाई धर्म को मानने वाले लोग पहुंच रहे हैं और एक दूसरे को क्रिसमस की बधाई दे रहे हैं.
सोशल मीडिया पर दिल्ली के एक सरकारी स्कूल का वीडियो लोगों के आकर्षण का केंद्र बन गया है. इस वीडियो में सरकारी स्कूल के छात्र क्रिसमस के जश्न में डूबे हुए हैं. बच्चों के साथ शिक्षक भी दिखाई दे रहे हैं. ये वीडियो ट्विटर पर श्रुति शर्मा के ट्विटर हैंडल से शेयर की गई हैं. जिसमें उन्होंने लिखा है- 'सिविल लाइंस के सरकारी स्कूल में क्रिसमस मनाते बच्चे'. खास बात ये है कि इस वीडियो को शिक्षा मंत्री व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने भी रीट्वीट किया है. इस वीडियो को अब तक 100 से ज्यादा लाइक्स 50 से ज्यादा रिट्विट और 2 हजार लोगों ने देख लिया है. लोगों के लगातार कमेंट भी आ रहे हैं. लोग इस वीडियो पर अपनी खुशी नहीं रोक पा रहे हैं. लोगों ने कहा कि यह वीडियो देखकर उनकी सुबह बन गई.
ये भी पढ़ें :-घड़ी की सुईयां 12 पर पहुंचते ही चर्च में हुई विशेष प्रार्थना, लोगों ने कहा- Merry Christmas