नई दिल्ली : दिल्ली के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले नौवीं और ग्यारहवीं के छात्रों (students of classes IX and XI in Delhi) के लिए खुशखबरी है. छात्रों को अब शिक्षा विभाग की ओर से सपोर्ट मटेरियल उपलब्ध कराया जाएगा, जिससे वे अपनी तैयारी को बेहतर ढंग से कर सकेंगे. इस संबंध में शिक्षा विभाग ने एक नोटिस जारी किया (education department issued instructions)है. शिक्षा विभाग ने अपने नोटिस में कहा है कि शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए कक्षा IX और XI के छात्रों के लिए सपोर्ट मटेरियल उपलब्ध कराया जाएगा.
सरकारी स्कूलों के प्रमुखों को दिया निर्देश: शिक्षा विभाग ने इस संबंध में सभी सरकारी स्कूलों के प्रमुखों को निर्देश दिया है कि वे छात्रों को सपोर्ट मटेरियल के संबंध में जानकारी दें.आगे नोटिस में कहा गया है कि शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए कक्षा IX और XI के सपोर्ट मटेरियल की आपूर्ति प्रक्रिया में है. शिक्षा निदेशालय की वेबसाइट पर नीचे दिए गए लिंक पर मटेरियल उपलब्ध हैं. इसके लिए www.edudel.nic.in पर क्लिक करें. अकादमिक और परीक्षा का लिंक दिखाई देगा. इस पर क्लिक करने के दौरान शैक्षणिक और इसके बाद सहायक सामग्री का पेज खुल जाएगा.
ये भी पढ़ें :-DU SOL: सभी पाठ्यक्रम की क्लासेस ऑनलाइन मोड में, छात्र ऐसे लें हिस्सा