नई दिल्ली:यूनिवर्सिटी प्लेसमेंट सेल (यूपीसी) और जामिया मिलिया इस्लामिया (जेएमआई) ने एक जॉब कम इंटर्नशिप फेयर 'करियर कनेक्ट' का आयोजन किया. यह आयोजन हाइब्रिड मोड (ऑफलाइन एंड ऑनलाइन ) में किया गया. आयोजन नंदी फाउंडेशन और महिंद्रा प्राइड क्लासरूम के सहयोग से किया गया. इस जॉब उत्सव को लेकर छात्रों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला.
2 हजार से अधिक छात्रों ने कराया पंजीकरण: इस दौरानअलग-अलग पाठ्यक्रमों के 2 हजार से ज्यादा छात्रों ने जॉब फेयर के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया. वहीं विभिन्न कंपनियों ने 120 से अधिक छात्रों का चयन किया एवं 500 से ज्यादा छात्रों का अगले दौर के लिए चयन किया गया. इस फेयर में रिज्यूम वेरीफिकेशन और मॉक इंटरव्यू के लिए भी स्टॉल लगाए गए थे, जिसमें 300 छात्रों की भीड़ देखी गई.
मेले में 60 से ज्यादा नामी-गिरामी कंपनियों जैसे टेक महिंद्रा, जेटीईकेटी, एक्सीकॉम कंसल्टिंग, वीसर्व, मेनटेक, आईबी ग्लोबल ने भाग लिया. ऑफलाइन इंटरव्यू का आयोजन इंजीनियरिंग फैकल्टी के ऑडिटोरियम और विश्वविद्यालय प्लेसमेंट सेल के कार्यालय में किया गया. मेले का उद्घाटन समारोह फैकल्टी ऑफ इंजीनियरिंग के ऑडिटोरियम में हुआ, जिसमें जामिया की कुलपति प्रो. नजमा अख्तर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुईं.