नई दिल्ली: यदि शिक्षकों का मार्गदर्शन छात्रों को मिल जाए तो वह बड़ी से बड़ी उपलब्धियां हासिल कर सकते हैं. कुछ ऐसा ही हुआ है कौटिल्य राजकीय सर्वोदय बाल विद्यालय चिराग एनक्लेव के 10वीं के छात्रों का जिन्होंने 10 वीं के परीक्षा परिणाम में अच्छे अंक आने पर उसका श्रेय अपने शिक्षकों और प्रिंसिपल को दिया. छात्रों का कहना है कि प्रिंसिपल और शिक्षकों से मिले मार्गदर्शन से ही वह परीक्षा में इतने अच्छे अंक ला सके हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि अब 12वीं में भी अच्छे अंक लाकर वह अपने स्कूल का नाम रोशन करना चाहते हैं.
बोर्ड परीक्षा में अपनी कामयाबी का सेहरा छात्रों ने शिक्षकों के सिर बांधा अच्छे अंक आने पर शिक्षकों को किया धन्यवाद जिन सरकारी स्कूलों के शिक्षकों के लिए कहा जाता है कि टीचिंग उनके लिए महज़ एक खाना पूर्ति है और वह छात्रों को कोई विशेष महत्व नहीं देते, उन्हीं सरकारी स्कूलों के छात्रों ने बोर्ड परीक्षा में मिली कामयाबी का सेहरा अपने शिक्षकों के सर बांधा है. ऐसा ही स्कूल है दक्षिणी दिल्ली का कौटिल्य राजकीय सर्वोदय बाल विद्यालय जहां 10वीं का परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद छात्रों ने अपने प्रिंसिपल और शिक्षकों का आभार व्यक्त किया.
शिक्षकों के सहयोग से अच्छे अंक आए: अंकित
वहीं 10वीं परीक्षा परिणाम में 500 में से 451 अंक लाने वाले अंकित गुप्ता ने कहा कि इतने अच्छे अंक वह इसीलिए ला सके, क्योंकि उन्हें उनके शिक्षकों से बहुत सहयोग मिला. साथ ही उन्होंने कहा कि वे शिक्षकों के साथ साथ अपने प्रिंसिपल डॉ. सी एस वर्मा का भी धन्यवाद करना चाहते हैं, जिन्होंने उन्हें आगे बढ़ने की प्रेरणा दी. उन्होंने कहा कि अब वह 12वीं में भी और अच्छे अंक लेकर अपने शिक्षकों और अभिभावकों को गौरवान्वित करना चाहते हैं और आगे चलकर साइंस स्ट्रीम से पढ़ाई कर मेडिकल लाइन में जाना चाहते हैं.
बातों पर अमल कर परीक्षा में पाई सफलता
कुछ ऐसा ही कहना है 500 में से 432 अंक लाने वाले राहुल मौर्य का जिन्होंने कहा कि उनके शिक्षकों से उन्हें पढ़ाई में बहुत सहयोग मिला. राहुल ने बताया कि उनके प्रिंसिपल भी लगातार छात्रों से बात करके उन्हें यह समझाते थे कि किस तरह की स्ट्रैटेजी अपनाकर अच्छे अंक लाए जा सकते हैं. उन्होंने कहा कि स्कूल में बताई सभी बातों पर उन्होंने अमल किया. इसके अलावा हर रोज़ वह 4-5 घंटे पढ़ते थे. साथ ही उनके माता पिता ने भी उनकी काफी सहायता की और सभी के प्रयासों का नतीजा है कि आज उनके इतने अच्छे अंक आए. राहुल का भी यही लक्ष्य है कि वह 12वीं में अच्छे अंक लाएं. साथ ही उन्होंने बताया कि वह कॉमर्स स्ट्रीम से पढ़ाई करना चाहते हैं और आईपीएस अफसर बनने का सपना रखते हैं.