दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

अंक प्रतिशत बढ़ाने में पसंदीदा विषय बना फिजिकल एजुकेशन - delhinews

सीबीएसई के परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज ने ईटीवी से खास बातचीत में बताया कि छात्र 5वें विषय के विकल्प में फिजिकल एजुकेशन विषय चुन रहे हैं.

पसंदीदा विषय बना फिजिकल एजुकेशन

By

Published : Apr 7, 2019, 11:44 AM IST

Updated : Apr 7, 2019, 11:49 AM IST

नई दिल्ली: सत्र 2018 - 19 में केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) के 12वीं के छात्रों में फिजिकल एजुकेशन सबसे लोकप्रिय विषय रहा. 12वीं क्लास के बोर्ड परीक्षा के लिए 12,8 7,359 छात्रों का पंजीकरण हुआ था. जिनमें से 7.28 लाख छात्रों ने फिजिकल एजुकेशन विषय का चयन किया.

पसंदीदा विषय बना फिजिकल एजुकेशन

वहीं कुछ विषय ऐसे थे जिनका चुनाव 10 से भी कम छात्रों ने किया इनमें कार्नेटिक म्यूजिक, मोहिनीअट्टम डांस, हेल्थ सेंटर मैनेजमेंट, थियेटर स्टडीज और लाइब्रेरी एंड इनफॉरमेशन साइंस शामिल है.

5वें विषय के विकल्प में फिजिकल एजुकेशन
सीबीएसई के परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज ने बताया कि 12वीं की परीक्षा दे रहे छात्रों में फिजिकल एजुकेशन का चुनाव करने वाले छात्रों की संख्या में लगातार वृद्धि देखने को मिली है. उन्होंने बताया कि जो छात्र 12वीं के बाद इंजीनियरिंग या मेडिकल की पढ़ाई करना चाहते हैं वे एक लैंग्वेज के साथ तीन अन्य मुख्य विषय चुनते हैं. इसके अलावा 5वें विषय के विकल्प में छात्र फिजिकल एजुकेशन चुन रहे हैं.

उन्होंने कहा कि फिजिकल एजुकेशन एक ऐसा विषय है जो पूरी तरह से खेलों पर आधारित है. क्योंकि फिजिकल एजुकेशन छात्रों के निजी खेलकूद से जुड़ा होता है. साथ ही उसमें कई सामान्य ज्ञान की बातें भी होती हैं तो छात्रों को इस विषय में ज्यादा समय नहीं देना पड़ता. कम समय देकर भी छात्र अच्छे अंकों से यह परीक्षा पास कर लेते हैं. जिससे छात्रों की अंक तालिका भी सुधर जाती है. छात्र उन मुख्य विषयों की तैयारी में ज्यादा समय दे पाते हैं जिनमें उन्हें अपना कैरियर बनाना होता है.

कम लोकप्रिय विषय में होगा जरूरी संशोधन
वहीं इक्के दुक्के छात्रों द्वारा चुने हुए विषयों के बारे में संयम भारद्वाज ने बताया कि ये वो छात्र हैं जो एक या एक से अधिक बार कंपार्टमेंट का पेपर दे रहे हैं. ऐसे छात्रों ने परीक्षा पास करने का अंतिम मौका समझकर इन विषयों का चुनाव किया है. उनका कहना है कि जो विषय छात्रों में कम लोकप्रिय हो रहे हैं उनकी जांच कर उनमें जरूरी संशोधन किए जाएंगे. जिससे छात्रों को बेहतर विकल्प मिल सके और उनकी अंक तालिका भी बेहतर हो सके.

Last Updated : Apr 7, 2019, 11:49 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details