नई दिल्ली: दिल्ली के ओखला स्थित जामिया मिल्लिया इस्लामिया विश्वविद्यालय (जामिया) से कोर्स करने का सपना बुनने वाले उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी है. दरअसल जामिया ने कुछ शॉर्ट टर्म कोर्स के इच्छुक उम्मीदवारों के आवेदन मांगे हैं. उम्मीदवार शॉर्ट टर्म कोर्स के संबंध में जामिया मिल्लिया इस्लामिया विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जानकारी ले सकते हैं. जामिया की ओर से जानकारी दी गई है कि सेंटर फॉर इनोवेशन एंड एंटरप्रेन्योरशिप (सीआईई), जामिया मिलिया इस्लामिया (जेएमआई) की ओर से तीन माह का कौशल आधारित शॉर्ट-टर्म कोर्स शुरू करने जा रहा है. यह तीन माह का कोर्स ऑनलाइन और ऑफलाइन मोड में कराया जाएगा.
ये हैं शॉर्ट टर्म कोर्स
1.डिजिटल मार्केटिंग के मूल सिद्धांत कोर्स:यह कोर्स तीन माह का होगा. यह कोर्स ऑनलाइन कराया जाएगा, जिसमें कुल 50 घंटे की क्लास होगी. सोमवार से गुरुवार एक घंटे की क्लास होगी. इस कोर्स को करने के लिए उम्मीदवार को 5000 रुपए का भुगतान करना होगा.
2.वेब डिजाइनिंग कोर्स: इस कोर्स में वेब डिजाइनिंग की मूल बातें सिखाई जाएगी. इस कोर्स के लिए उम्मीदवारों को 8000 रुपए का भुगतान करना होगा. सोमवार से गुरुवार तक ऑनलाइन एक घंटे की क्लास रहेगी. कुल 150 घंटे की क्लास कराई जाएगी.
3. सिलाई और कढ़ाई के लिए शॉर्ट टर्म कोर्स. इस कोर्स से सिलाई और कढ़ाई के बारे में ऑफलाइन क्लास दी जाएगी. यह सोमवार से शुक्रवार तक 3 घंटे की क्लास होगी यानी सुबह 10 बजे से दोपहर एक बजे तक क्लास होगी. इसके लिए उम्मीदवारों को 3000 रुपए का भुगतान करना होगा.
4. उन्नत सिलाई और कढ़ाई कोर्स: इस कोर्स के लिए उम्मीदवारों को 6000 रुपए का भुगतान करना होगा और 4 महीने का यह कोर्स ऑफलाइन मोड में होगा. सोमवार से शुक्रवार 3 घंटे की क्लास रहेगी यानी दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक क्लास आयोजित की जाएगी.