नई दिल्ली:दिल्ली यूनिवर्सिटी (डीयू) में छात्र संघ चुनाव को लेकर 22 सितंबर को वोटिंग होनी है. डीयू में पढ़ने वाले छात्रों को करीब 4 साल बाद उनका प्रतिनिधि मिलेगा. इधर, छात्र संघ चुनाव को लेकर एबीवीपी, एनएसयूआई, आइसा और एसएफआई ने चुनाव प्रचार तेज कर दिया है. चूंकि दिल्ली में जी 20 शिखर सम्मेलन चल रहा है, ऐसे में सभी कॉलेज बंद हैं. छात्र संगठन ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों मोड में प्रचार कर रहे हैं.
एबीवीपी ने पीजी-हॉस्टलों में किया कैंपेन
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव (डूसू) के मद्देनज़र डीयू के कॉलेजों के आसपास स्थित विभिन्न पीजी एवं छात्रावासों में संपर्क कर समर्थन मांगा. साथ ही स्टूडेंट्स के एकत्रित होने के स्थानों पर भी संपर्क अभियान चलाकर एबीवीपी की योजनाओं से अवगत कराया. एबीवीपी दिल्ली के प्रांत मंत्री हर्ष अत्री ने कहा, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव के लिए छात्रों तक पहुंचने के लिए निरंतर नए प्रयोग कर रही है. पीजी व हॉस्टलों में छात्रों तक पहुंचकर हम छात्रों को अपने विचारों से अवगत करा रहे हैं.साथ ही सोशल मीडिया के द्वारा भी हमारा प्रभावी कैंपेन जारी है.
एसएफआई वीडियो पोस्ट कर रख रही अपनी बात
स्टूडेंट्स फेडरेशन आफ इंडिया (एसएफआई) दिल्ली के द्वारा सोशल मीडिया पर कई वीडियो पोस्ट किए जा रहे हैं. जिसमें छात्र संघ चुनाव को लेकर एसएफआई के कैंडिडेट को चुनने की अपील की जा रही है. एसएफआई 13 सितंबर को छात्र रैली आयोजित करने जा रहा है जहां इस चुनाव में छात्र हित के मुद्दे उठाए जाएंगे.
चुनाव प्रचार के लिए हो रहा व्हाट्सएप ग्रुप का इस्तेमाल
छात्र संघ चुनाव को लेकर व्हाट्सएप ग्रुप का भी तेजी से इस्तेमाल किया जा रहा है. छात्रों के इन ग्रुप्स में छात्र संगठन अपने उम्मीदवारों को जिताने के लिए अपील कर रहे हैं. साथ ही छात्र हित में किए जाने वाले कार्यों और योजनाओं से अवगत कराया जा रहा है. एनएसयूआई दिल्ली की तरफ से डीयू छात्र संघ चुनाव में सोशल मीडिया पर कैंपेन चलाया जा रहा है और एबीवीपी पर निशाना साधा जा रहा है. एनएसयूआई की तरफ से कहा गया है कि पिछले कई सालों से एबीवीपी ने छात्रों को सिर्फ ठगने का काम किया है.
ये भी पढ़ें: DUSU Election: डीयू छात्र संघ चुनाव के शेड्यूल में हुआ बदलाव, जानिए कब होगी वोटिंग
ये भी पढ़ें: DU Student Union Election 2023: इस बार छात्र संघ चुनाव में कौन मारेगा बाजी, जानिए छात्र संगठनों ने क्या कहा